News Room Post

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बढ़ी मुश्किल, 25000 का इनाम घोषित

mafia ateeq ahmad and shaista parveen

अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता की फाइल फोटो।

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की सनसनीखेज हत्या के मामले में अब माफिया अतीक अहमद की पत्नी की मुश्किलें भी बढ़ती दिख रही हैं। न्यूज चैनल आजतक की खबर के मुताबिक प्रयागराज पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 25000 रुपए का इनाम घोषित किया है। इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद समेत उमेश पाल की हत्या के अन्य आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख के इनाम का एलान किया था। शाइस्ता परवीन का नाम भी उमेश पाल के परिजनों ने एफआईआर में लिखाई थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जांच में पता चला है कि उमेश पाल के हत्यारे माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से मिलने आए थे।

शनिवार को एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। जिसमें उमेश पाल के एक शूटर के साथ शाइस्ता परवीन का होना बताया जा रहा है। इसके बाद ही प्रयागराज पुलिस ने अब शाइस्ता पर इनाम घोषित किया है। माना जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस अब शाइस्ता परवीन को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। उमेश पाल की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस अब तक मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए एसटीएफ के अलावा पुलिस की 10 टीमों को लगाया गया है। खासकर गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तेजी से तलाश की जा रही है।

माफिया अतीक अहमद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुजरात की साबरमती जेल में कैद है। उसका भाई अशरफ बरेली की जेल में है। अतीक का बड़ा बेटा उमर और दूसरा बेटा अली भी जेल में हैं। बताया जा रहा है कि अशरफ, उमर और अली के किसी से भी मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। पहले ये खबर आई थी कि उमेश पाल की हत्या की साजिश अतीक और अशरफ ने जेल से रची। अशरफ को मदद पहुंचाने के आरोप में बरेली जेल के एक कर्मचारी और एक अन्य पर कार्रवाई भी की गई है।

Exit mobile version