News Room Post

Madhya Pradesh: सेना का अपमान कर बुरी फंसी ऋचा चड्ढा, शिवराज सरकार एक्ट्रेस के खिलाफ लेगी एक्शन?

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भारतीय सेना का अपमान कर अब बुरी फंसती हुई दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस के ट्वीट पर अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने एक्ट्रेस को जमकर खरी-खरी भी सुनाई है। बता दें कि ऋचा चड्ढा ने गलवान घाटी को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसके बाद उनके इस ट्वीट का देशभर में जमकर विरोध हुआ। इतना ही नहीं बवाल बढ़ने पर ऋचा चड्ढा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था और फिर सार्वजनिक माफी भी मांग ली थी।

नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि, ऋचा चड्ढा जी यह सेना है, सिनेमा नहीं। रील लाइफ में और रियल लाइफ बहुत अंतर होता है। आपकी सेना पर टिप्पणी देश के राष्ट्र भक्तों को आहत करने वाली है। कभी -45 टेंपरेचर में, 40 और 30 टेंपरेचर में रहकर देखो। तब सेना का श्रम और बलिदान समझ में आएगा। वो लू के थपेड़े 45 डिग्री टेंपरेचर में कभी रहकर तो देखो तब समझ में आएगा। इससे अनेक राष्ट्रभक्तों के मन को पीड़ा हुई है आपके बयान से।

नरोत्तम मिश्रा ने आगे श्रद्धा हत्याकांड का जिक्र करते हुए ऋचा चड्ढा की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि, श्रद्धा के 35 टुकडे़ हो गए। एक शब्द भी आपकी जुबान से नहीं निकले। ये ‘टुकड़े-टुकड़े’ वाली मानसिकता को प्रदर्शित कर रही है। जैसा खाएगी अन्न, वैसा ही तो होगा मन। उन्होंने बताया कि मेरे पास शिकायत आई है मैंने पुलिस को कानूनी विशेषज्ञ से राय लेने के लिए बोला है।

गौरतलब है कि इससे पहले फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में खुद शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की थी।

Exit mobile version