News Room Post

Shrikant Tyagi: अभी जेल में ही कटेगी ‘गालीबाज नेता’ श्रीकांत त्यागी की रातें, कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका

नई दिल्ली। बीजेपी के कथित नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा दाखिल की गई जमानत याचिका को सूरजपुर कोर्ट ने खारिज कर दिया है। महिला से बदतमीजी के मामले में जेल में बंद श्रीकांत त्यागी ने जमानत हेतु कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। बीते दिनों उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था। अब इस पूरे प्रकरण को लेकर आगामी 16 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि त्यागी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 419, 482 IPC के तहत केस दर्ज किया गया है। वो पुलिस द्वारा पूछे जा रहे सवाल का जवाब देने में नखरे कर रहा है। जेल सूत्रों के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी का जेल में बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा है। उसकी बेचैनी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि वे जेल में खाना तक नहीं खा रहा है। उसे नींद तक नहीं आ रही है। उसे बैरक में अपनी रात बितानी पड़ रही है। उसकी हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी दुर्गति अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है और उसे अपनी गलती का एहसास हो चुका है।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, बीते दिनों अमेक्स सोसायटी में पौधा लागने की वजह से श्रीकांत त्यागी का महिलाओं के साथ विवाद हो गया था, लेकिन त्यागी ने इस विवाद को अभद्रता के रंग में घोल दिया। त्यागी ने महिलाओं के साथ बात करने के क्रम में अभद्र वाणी का इस्तेमाल किया और जब महिलाओं ने उसके बिगड़े बोल का विरोध किया, तो उनकी बेहुदगी और ज्यादा अपने चरम पर पहुंच गई। महिलाओं द्वारा विरोध करने पर वो अपनी रसूख की धमकी देने  लगा। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद मीडिया के जरिए महिलाओं ने श्रीकांत त्यागी की बेहुदगी के बारे में खुलकर बताया, जिसके बाद पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर शिकंजा कसा। बता दें कि इस पूरे मामले के बाद श्रीकांत त्यागी फरार हो गया। जिसके बाद उसकी तलाश के लिए पुलिस की 14 टीमों का गठन किया गया था। आखिरकार काफी लंबी लुक्का चुप्पी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ही लिया।

लागतार ठिकाना बदलता रहा त्यागी

आपको बता दें कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए त्यागी लगातार ठिकाना बदल रहा था, लेकिन ज्यादा दिनों तक वो खुद को पुलिस की गिरफ्त से बचा नहीं पाया। पुलिस ने आखिरकार उस पर शिकंजा कस ही लिया। ध्यान रहे कि श्रीकांत त्यागी खुद को बीजेपी का नेता बता रहा था, लेकिन बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उसकी इस बात को सिरे से खारिज कर उसे बीजेपी का नेता बताने से इनकार कर दिया। उधर, इस पूरे मसले को लेकर विरोधी दलों के नेताओं ने श्रीकांत त्यागी की बीजेपी नेताओं संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर हमलावर हो गए। फिलहाल, इस पूरे मसले को लेकर राजनीति भी देखने को मिल रही है। ध्यान रहे कि इस पूरे मामले में सीएम योगी ने भी तल्ख टिप्पणी  कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।

Exit mobile version