News Room Post

NDA के विधायकों को मंत्री पद का लालच दे रहे हैं लालू, सुशील मोदी ने खोली पोल, ऑडियो वायरल

नई दिल्ली। बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर बड़ा आरोप लगाया है। सुशील मोदी ने लालू यादव पर राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया है। सुशील मोदी के मुताबिक लालू जेल में बिल्‍कुल घर की तरह फोन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। वे एक खास नंबर पर हर कॉल को रिसिव कर रहे हैं और दूसरों को भी फोन कर रहे हैं। गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले के मामले में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं। फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से रिम्स में भर्ती हैं।

सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर लालू यादव का कथित ऑडियो भी जारी कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए।

इससे पहले सुशील मोदी मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लालू प्रसाद यादव रांची से राजग के विधायकों को (8051216302) मोबाइल नंबर से फोन कर उन्हें मंत्री पद का लालच दे रहे हैं। जब मैंने उस नंबर पर फोन किया तो स्वयं लालू यादव ने फोन उठाया। मैंने उनसे कहा कि इस तरह की गंदी हरकतें जेल से मत कीजिए, इसमें आप कामयाब नहीं होंगे।’

इस बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर लालू यादव का एक कथित ऑडियो वायरल हो गया है। जिसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें और बढ़ गई है। इस कथित ऑडियो में लालू यादव ने भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया और कहा कि वे आज होने वाले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान सदन से गैर हाजिर रहें। यदि वे ऐसा करते हैं और आगे चलकर आरजेडी (यूपीए) की सरकार बन गई तो उन्हें मंत्रीपद दिया जाएगा। हालांकि न्यूजरूम पोस्ट इस कथित ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

जानिए क्या कह रहे हैं लालू यादव ऑडियो में-

 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में एनडीए की सरकार का गठन हुआ है। राज्य की 243 सीटों की विधानसभा में राजग के पास जहां 125 सीटें हैं, वहीं महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं।

Exit mobile version