नई दिल्ली। मुंबई में बारिश ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी है। रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक विभिन्न स्थानों पर 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस बारिश के चलते मुंबई की सड़कें समंदर बन गई हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई जगहों पर स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बारिश के कारण किंग सर्कल, अंधेरी सब-वे जैसे तमाम निचले इलाकों में पानी भर गया है।
Commuters wade through waterlogged streets at King's Circle in rain-hit Mumbai.#Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/rIT3Bll5BU
— TIMES NOW (@TimesNow) July 8, 2024
अंधेरी सब-वे बंद करना पड़ा है। लोगों की महंगी-महंगी गाड़ियां सड़कों पर पानी में डूबी हुई हैं। बारिश का असर मंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी पड़ा है। रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह पानी भर गया है। सेंट्रल लाइन पर लोकल ट्रेन काफी देर से चल रही हैं।
Mumbai: Just outside this railway area, the flow pattern from Chunabhatti to Harbour Branch to the main line toward the Mithi river has been affected. Approximately 200mm of rainfall occurred between 2:00 and 06:00 hrs, causing the water level of the Mithi river to rise.… pic.twitter.com/c8d488bHU4
— IANS (@ians_india) July 8, 2024
दूसरी तरफ बारिश का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। खराब मौसम के चलते दृश्यता कम होने के कारण मुंबई एयरपोर्ट का रनवे परिचालन निलंबित कर दिया गया। 27 उड़ानों का मार्ग बदलते हुए उनको अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर आदि के लिए डायवर्ट किया गया है। बहुत से लोग एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर हैं। सड़कों में भी कई जगह जाम की स्थिति बनी हुई है।
Watch: Heavy rains in Kalyan, Dombivli, Ulhasnagar, Badlapur, Ambernath, and rural Thane have flooded low-lying areas, disrupting lives. In Mumbai, local trains are delayed due to waterlogged tracks, causing inconvenience to commuters pic.twitter.com/7tYbQEczd6
— IANS (@ians_india) July 8, 2024
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के दौरान मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बारिश की इस स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। कई जगह से एनडीआरएफ के लोग फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर चुके हैं। प्रशासन की ओर से नागरिकों को सतर्क रहने और सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। लोगों को घरों में ही रहने और बहुत ही विशेष कार्य होने पर ही घर से निकलने का आह्वान किया गया है। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। फिलहाल कहीं से किसी तरह की कैजुअलटी की खबर नहीं है।