नई दिल्ली। RSS के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने राहुल गांधी को विदेशी बताते हुए दावा किया है कि वह असल में अंग्रेजों की मदद से भारत पर राज करने का सपना देख रहे हैं। राहुल गांधी के कुछ बयानों पर निशान साधते हुए RSS नेता ने कहा कि राहुल गांधी का सपना कभी पूरा नहीं होगा। राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं और वहां अलग-अलग मंचों पर लगातार भाजपा विरोधी बयान दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शर्मनाक टिप्पणियां तो की ही साथ ही साथ ही पुलवामा हमले, चीन के साथ भारत के तनाव को लेकर बयान भी दिए। जिसे भाजपा और एनडीए नेताओं ने देश और सेना का मनोबल तोड़ने वाली खतरनाक कोशिश बताया है।
Rahul Gandhi : RSS नेता इंद्रेश कुमार का राहुल गांधी पर जोरदार हमला, बोले- राहुल ने सिद्ध कर दिया वो हिंदुस्तानी नहीं हैं’…
Rahul Gandhi : RSS नेता इंद्रेश कुमार ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'एक बात पक्की हो गई, राहुल ने सिद्ध कर दिया है कि वो हिन्दुस्तानी नहीं।' इंद्रेश कुमार ने राहुल गांधी को विदेशी बताया। उन्होंने काह कि 'विदेशियों की मदद से वो हिन्दुस्तान में राज करने का सपना देख रहे हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है। राहुल गांधी उस इंग्लैंड की मदद लेना चाहते हैं जिससे हमने आजादी प्राप्त करने के लिए लाखों कुर्बानियां दी।
