News Room Post

मुंबई को कोरोना से मुक्त कराएगा आरएसएस, शुरू किया ‘COVID 19 Screening’ अभियान

नई दिल्ली। कोरोना से जंग में आरएसएस बड़ा रोल निभा रहा है। उसके स्वयंसेवक देश भर में आपदा राहत काम में जुटे हुए हैं। अब संघ मुंबई को कोरोना से मुक्त कराने के अभियान में आगे आया है। आरएसएस ने कोरोना के खिलाफ जंग में लडने के लिए लोगों से साथ आने की अपील की है। संघ ने ‘वालँटियर फार कोरोना मुक्त मुंबई’ अभियान शुरू किया है।

 

इसके लिए एक हफ्ते तक राष्ट्र के लिए इस अभियान में जुटना होगा। संघ की मुंबई इकाई ने एक ऑनलाइन फार्म जारी कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए काम करने वालों से जुडने की अपील की है। संघ के माध्यम से स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मुंबई में ‘COVID 19 Screening’ का सामाजिक अभियान चलाया जा रहा है।

संघ ने लोगो से ‘One Week For The Nation’ अभियान में जुड़ने की अपील की है। संघ यह काम विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कर रहा है। इस काम के लिए आवश्यक प्रशिक्षण की भी योजना बनाई गई है। अभियान में जुटे सभी लोगों के लिए PPE किट की भी व्यवस्था होगी। संघ ने इस अभियान में जुड़ने वालों की उम्र सीमा भी तय की है।

संघ के निर्देशों के मुताबिक इस अभियान में वही लोग जुड़ सकते है जिनकी उम्र 20 से 45 साल की हो। उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दमा आदि जैसी कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए। इन सभी के लिए रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है ताकि कम से कम 7 दिनों के लिए घर से दूर रहकर ये लोग कोविड से लड़ने में लोगो की मदद कर सकें।

Exit mobile version