News Room Post

कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाली टीम के रूसी वैज्ञानिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 14 मंजिला इमारत के नीचे मिला शव

Alexander kagansky: कगनस्की(kagansky) ने रूस(Russia) की एक विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर जीनोमिक एंड रिजेनेरेटिव मेडिसिन के डायरेक्टर के पद पर भी काम किया था। रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबक, पुलिस का मानना है कि मौत से पहले कगनस्की का फ्लैट की 14वीं मंजिल से नीचे गिरने से पहले किसी के साथ झगड़ा हुआ था।

Russian Scientist Alexander kagansky

नई दिल्ली। कोरोना से जूझ रही दुनिया में वैक्सीन की खोज अपने अंतिम पड़ाव पर मानी जा रही है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन तैयार करने में जुटे रूस के एक प्रमुख वैज्ञानिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 45 साल के वैज्ञानिक अलेक्जैंडर साशा कगनस्की की संदिग्ध हालात में निधन हो गया है। कगनस्की अपने फ्लैट की 14वीं मंजिल से नीचे गिरे और मौत के समय उनके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था सिवाय अंडरवियर को छोड़कर। बता दें कि कगनस्की के शरीर पर चाकू के भी निशान पाए गए हैं। इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की उम्र 45 साल है। गौरतलब है कि कगनस्कीअलेक्जैंडर साशा कगनस्की बायोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे और ब्रिटेन की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से भी उनका जुड़ाव था। कगनस्की ने करीब 13 साल तक स्कॉटलैंड में काम किया था।

कगनस्की को लेकर रूसी अखबार Moskovsky Komsomolets की रिपोर्ट में कहा गया है कि, कोरोना वैक्सीन तैयार करने में कगनस्की जुटे थे और उनका निधन अजीबोगरीब स्थिति में हुआ है। हालांकि, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि, वो कोरोने की किस वैक्सीन के ऊपर काम कर रहे थे।

बता दें कि कगनस्की ने रूस की एक विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर जीनोमिक एंड रिजेनेरेटिव मेडिसिन के डायरेक्टर के पद पर भी काम किया था। रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबक, पुलिस का मानना है कि मौत से पहले कगनस्की का फ्लैट की 14वीं मंजिल से नीचे गिरने से पहले किसी के साथ झगड़ा हुआ था। गौरतलब है कि हाल ही में रूस सरकार ने उन्हें रिसर्च के लिए एक ग्रांट भी दिया था।

Exit mobile version