News Room Post

Rajasthan: ‘हमारा सीएम कैसा हो…’,राहुल गांधी के सामने सचिन पायलट समर्थकों ने किया अशोक गहलोत का विरोध, देखिए Video

sachin pilot and rahul gandhi

दौसा। ‘हमारा सीएम कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो’, ‘लव यू, सचिन पायलट’ जैसे नारों से शुक्रवार को राहुल गांधी का सामना हुआ। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान के दौसा पहुंचे थे। यहां सचिन पायलट समर्थकों की अपार भीड़ उमड़ी थी। भीड़ ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए, लेकिन इसके बाद सचिन पायलट के पक्ष में नारेबाजी होने लगी। भीड़ लगातार सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग राहुल गांधी के सामने करती दिखी। राहुल हालांकि, इस मामले में शाम तक कुछ भी नहीं बोले। बता दें कि राजस्थान का सीएम बनने के मामले में सचिन पायलट और मौजूदा सीएम अशोक गहलोत के बीच बीते 2 साल से टकराव चल रहा है।

राहुल गांधी के सामने जब भीड़ नारेबाजी कर रही थी, तो सचिन पायलट ने अपने समर्थकों से ऐसे नारे न लगाने की अपील भी की, लेकिन भीड़ तब भी उनके पक्ष में नारेबाजी करती रही। बता दें कि दौसा के इलाके में सचिन पायलट का दबदबा है। वहां से वो सांसद चुने गए थे। केंद्र की यूपीए सरकार में मंत्री भी रहे। यहां उनके पिता स्वर्गीय राजेश पायलट भी चुनाव लड़ते थे। पायलट खानदान के प्रति दौसा के लोगों का काफी अनुराग है। शुक्रवार को सचिन के पक्ष में हुई नारेबाजी साफ कर रही है कि गहलोत के खिलाफ दौसा के लोग गुस्से में हैं।

बता दें कि पिछले राजस्थान चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। सचिन के नेतृत्व में कांग्रेस ने राजस्थान की सत्ता हासिल की। फिर अशोक गहलोत को सीएम बना दिया गया। गहलोत के खिलाफ पायलट ने 2020 में बगावत की थी। जिसके बाद उनको कांग्रेस आलाकमान यानी गांधी परिवार ने प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया था। तभी से दोनों पक्षों में तनातनी है। गहलोत तो सार्वजनिक तौर पर सचिन पायलट को गद्दार भी कह चुके हैं।

Exit mobile version