News Room Post

महबूबा मुफ्ती के लिए बुरी खबर, 4 नेताओं ने छोड़ी पार्टी

नई दिल्ली। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में लगता है सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, कभी पार्टी के ही नेता महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बयान दे देते हैं तो कभी नेताओं को पार्टी से निकालने की खबर सामने आती है। अब खबर आई है कि पार्टी 4 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।

बता दें कि पार्टी के 8 सदस्यों के विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात करने पर आलाकमान ने उन सभी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद अब 4 अन्य सदस्यों ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है। गुरुवार को PDP ने बयान जारी कर कहा था कि जनता की इच्छा के विरुद्ध विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के चलते 8 लोगों को पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

बाहर निकाले गए लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PDP से बाहर निकाले गए लोगों में दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, जफर इकबाल, अब्दुल मजीद पादरू, राजा मंजूर खान, कमर हुसैन, अब्दुल रहीम राथर और जावेद हुसैन बेग शामिल हैं।

इन्होंने छोड़ दी पार्टी

ये सभी नेता विधायक रह चुके हैं। विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात करने ये लोग पार्टी के पूर्व नेता अल्ताफ बुखारी के साथ गए थे। शुक्रवार को दिलावर मीर, मुंतजिर मोहिदीन, पार्टी के स्टेट सेक्रेटरी मीर समीउल्लाह और शौकत गफूर अंद्राबी ने भी इस्तीफा दिया है।

बता दें कि PDP अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आर्टिकल 370 हटने के बाद 5 अगस्त से कस्टडी में रखी गई हैं। अंद्राबी ने कहा है कि अगर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उपराज्यपाल और विदेशी प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करके कोई गुनाह नहीं किया है।

Exit mobile version