News Room Post

Agra News: भगवा पहन ताजमहल देखने पहुंचे संत परमहंस आचार्य को नहीं मिली एंट्री, तो भड़के हिंदू संगठन और साधु-संत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब ताजनगरी में जगद्गुरु परमहंस आचार्य को प्रवेश नहीं करने पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, अयोध्या से आगरा में ताजमहल देखने जगद्गुरु परमहंस आचार्य पहुंचे थे। लेकिन उन्हें ताजमहल में एंट्री करने से रोक दिया गया है। खबरों के मुताबिक, परमहंसाचार्य को इस वजह से रोका गया क्योंकि उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे और उनके हाथ में ब्रह्मदंड था। जिसके कारण उन्हें ताजमहल में प्रवेश करने से रोका गया। अब जगदगुरु परमहंसाचार्य को ताजमहल में एंट्री ना करने पर हिंदू संगठनों और साधु-संतों में गुस्सा देखने को मिल रहा है और मामले में कार्रवाई की मांग भी कर रहे है।

बताया जा रहा है कि उनके शिष्य के पास ताजमहल में एंट्री करने का टिकट भी था। संत परमहंसाचार्य ने बताया कि, उन्होंने अपना टिकट सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों को भी दिखाया। मगर उन्हें एंट्री नहीं करने दिया गया। वहीं इस पूरे मामले पर संत परमहंसाचार्य का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बता रहे है। वीडियो में वो कह रहे है कि, मैंने भगवा कपड़े पहने हुए तो पुलिस प्रशासन और मिलिट्री वाले लोग थे उन्होंने कहा कि भगवा को अंदर नहीं जाने देंगे। आप ब्रह्म दण्ड लिए हुए है।

बताया जा रहा है कि जब उनका एक शिष्य इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था तो CISF के जवानों ने मोबाइल छीन लिया और सारे फोटो डिलीट करवा दिए। कथित तौर पर उनके टिकट भी सुरक्षाकर्मियों ने ले लिए। आपको बता दें कि परमहंस आचार्य अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। इससे पहले उन्होंने भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की थी और मांग पूरी ना होने पर जल समाधि लेने की बात भी कही थी।

Exit mobile version