News Room Post

Yogi Told Success Story Of Sailor Family In Mahakumbh : महाकुंभ में नाविक परिवार ने 45 दिन में कमाए 30 करोड़, खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी

विधानसभा में योगी बोले, समाजवादी पार्टी यह सवाल उठा रही है कि महाकुंभ में नाविकों का शोषण हुआ, मैं यहां आपको एक नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी बताता हूं। सीएम ने कहा, प्रतिदिन की अगर आप एक नाव की इनकम की बात करें तो वो लगभग 50 से 52 हजार रुपए रही।

नई दिल्ली। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन उठाने वाले विपक्ष को आईना दिखाते हुए एक नाविक परिवार की कमाई को लेकर ऐसी बात बताई जिसको सुनकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा लेगा। योगी बोले, समाजवादी पार्टी यह सवाल उठा रही थी कि महाकुंभ में नाविकों का शोषण हो रहा है, मैं यहां आपको एक नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी बताता हूं, जिसने महाकुंभ के दौरान 45 दिनों में 30 करोड़ रुपए कमाए।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Speaking in the UP Assembly earlier today, CM Yogi Adityanath (<a href=”https://twitter.com/myogiadityanath?ref_src=twsrc%5Etfw”>@myogiadityanath</a>) said: &quot;Samajwadi Party has been alleging that boatmen are being exploited, they are not being taken care of. I am telling the success story of a sailor family. They have 130 boats. In 45 days… <a href=”https://t.co/QnPkFalN5f”>pic.twitter.com/QnPkFalN5f</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1896919421840699551?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 4, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस नाविक परिवार के पास 130 नौकाएं हैं इन्होंने एक दिन में औसतन 23 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह से 45 दिनों में इन्होंने 30 करोड़ रुपए की बचत की। प्रतिदिन की अगर आप एक नाव की इनकम की बात करें तो वो लगभग 50 से 52 हजार रुपए रही। योगी की इस बात को सुनकर सत्ता पक्ष के सदस्य मेज थपथपाने लगे तो वहीं विपक्ष के सदस्य शांत बैठे रहे। सीएम ने कहा कि मैं 27 फरवरी को प्रयागराज गया था तो मैंने अपने सहयोगियों के साथ मां गंगा का पूजन किया था, घाट पर सफाई की थी। स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। साथ ही नाविकों का भी हमने सम्मान किया था।

मुख्यमंत्री बोले, महाकुंभ का आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी और राज्य तथा केंद्र सरकार इसमें पूरी तरह से खरी उतरी। योगी ने कहा कि महाकुंभ से होटल उद्योग को भी अच्छा खासा फायदा मिला। जो भी महाकुंभ आया वो यहां की व्यवस्था देखकर अभिभूत हो गया। यह हमारे लिए गौरव की बात है। महाकुंभ सिर्फ एक आध्यात्मिक आयोजन नहीं था बल्कि इससे हमारी इकोनॉमी में साढ़े तीन लाख करोड़ का लाभ होने की उम्मीद है। सीएम ने कहा, महाकुंभ में करोड़ों लोग आए, महिलाओं से छेड़खानी, लूट, हत्या जैसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, यह भी एक उपलब्धि है।

Exit mobile version