News Room Post

SP MP ST Hasan Wants Shariya Law: समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने फिर की शरीयत कानून की तरफदारी, बोले- रेप के दोषियों को इस्लामी कानून में मिले सजा

samajwadi party mp st hasan

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने देश में शरीयत कानून लागू करने की मांग की है। एसटी हसन पहले भी भारत में शरीयत कानून लागू करने की तरफदारी करते रहे हैं। शरीयत लागू करने की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने इस बार रेप की घटनाओं को आधार बनाया है। एसटी हसन ने शनिवार को बयान दिया और कहा कि रेप की घटनाओं के लिए पॉर्न साइट्स जिम्मेदार हैं। उन्होंने रेप की घटनाओं को रोकने के लिए शरीयत कानून लागू करने की मांग की। समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने कहा कि रेप के मामलों में शरीयत यानी इस्लामी कानून के हिसाब से सजा दी जानी चाहिए। साथ ही एसटी हसन ने ये भी कहा कि अगर वो शरीयत की मांग करेंगे, तो इस्लामीफोबिया लोगों को दिक्कत होगी।

 

एसटी हसन ने कहा कि खेत में जब 4 जवान लड़के बैठकर मोबाइल पर पॉर्न साइट देखते हैं और उनके सामने से कोई महिला या युवती जाती है, तो वे रेप कर देते हैं। इसी वजह से पॉर्न साइट्स पर रोक लगनी चाहिए। एसटी हसन ने शरीयत कानून की पैरवी करते हुए सऊदी अरब का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सऊदी अरब एक मिसाल है। समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि सऊदी अरब में रेप क्यों नहीं होते, हत्या क्यों नहीं होती? उन्होंने कहा कि इसकी वजह ये है कि सऊदी अरब में शरीयत कानून लागू है।

एसटी हसन ने कहा कि भारत में लोग कानून का गलत इस्तेमाल करते हैं। आगे उन्होंने ये भी कहा कि कानून को लचीला की जगह सख्त होना चाहिए। एसटी हसन ने ये भी कहा कि रेप से संबंधित कानून की धारा 376 का गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी को फंसाने के लिए लोग बहन-बेटियों से रेप के झूठे आरोप लगवा देते हैं।

Exit mobile version