News Room Post

Sambhal Violence Case: संभल हिंसा की जांच में एनआईए की मदद लेने की तैयारी, विदेशी कारतूस के खोखे मिलने के बाद पुलिस के खड़े हुए कान

संभल। यूपी के संभल में बीते दिनों हुई हिंसा की जांच के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोखे बरामद होने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। ऐसे में संभल पुलिस अब हिंसा की जांच में एनआईए की मदद लेने जा रही है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मीडिया को ये जानकारी दी। एसपी ने बताया कि संभल में पहले भी एनआईए छापे पड़े हैं और आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है। एसपी के मुताबिक संभल में हुई हिंसा में बड़ी साजिश भी होने की आशंका है। इसलिए एनआईए और अन्य एजेंसियों से जांच में मदद ली जाएगी और साजिश की तह तक पहुंचा जाएगा।

संभल पुलिस ने हिंसा की जगह से मंगलवार को 6 कारतूस के खोखे बरामद किए थे। इनमें से एक 9 एमएम का पाकिस्तान में बना है। साथ ही एक एफएन स्टार का है। अमेरिका में बना 12 बोर का खोखा भी मिला है। इसके अलावा पुलिस को .32 बोर के खोखे भी मौके से मिले हैं। जितने कारतूस के खोखे मिले हैं, उनमें से कोई भी पुलिस की तरफ से चलाया हुआ नहीं है। हिंसा की जगह से कारतूस के खोखे मिलने से साफ है कि संभल में इनका इस्तेमाल उपद्रवियों की तरफ से किया गया। संभल हिंसा के मामले में यूपी सरकार और पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सीसीटीवी के जरिए 400 उपद्रवियों की पहचान पहले ही पुलिस कर चुकी है। वहीं, 3 महिलाओं समेत तमाम उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान उपद्रवियों ने इकट्ठा होकर हिंसा की थी। उपद्रवियों ने मस्जिद के पास की गलियों में पुलिस पर पथराव किया था। इस दौरान कई वाहनों को आग भी लगाई गई थी। हिंसा में 5 लोगों की जान गई थी। पुलिस का कहना है कि इनकी जान उसकी गोलियों से नहीं, बल्कि उपद्रवियों की तरफ से हुई फायरिंग में ही गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी खुलासा हुआ था कि पुलिस की गोली इन सभी को नहीं लगी थी।

Exit mobile version