News Room Post

Sanjay Pandey Arrested: मुंबई के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त के अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के चार माह की अवधि के लिए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की भी जिम्मेदारी संभाली थी। ध्यान रहे कि इससे पहले भी सीबीआई ने अपने बयान में कहा था कि इससे पहले संजय पांडे और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप में पूछताछ की जा चुकी है।

नई दिल्ली। खबरों का क्या है…खबरें तो आती जाती रहती हैं…लेकिन कुछ खबरें ऐसी भी होती हैं, जिनके प्रकाश में आने के बाद खबरों की कायनात में तहलका मच जाया करता है। अब इसी बीच खबर है कि मुंबई के पूर्व पुलिश कमिश्नर संजय पांडे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें धनशोधन मामले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारियों संग फोन टेपिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब आगामी सोमवार को उनके एजेंसी पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि विगत 30 जून को ही वे सेवानिवृत्त हुए थे।

वहीं, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त के अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के चार माह की अवधि के लिए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की भी जिम्मेदारी संभाली थी। ध्यान रहे कि इससे पहले भी सीबीआई ने अपने बयान में कहा था कि इससे पहले संजय पांडे और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप में पूछताछ की जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई और ईडी ने उनकी दिल्ली स्थित कंपनी आईएसईसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड समेत एनएसई के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नारायण और रामकृष्ण, कार्यकारी उपाध्यक्ष रवि वाराणसी और प्रमुख (परिसर) महेश हल्दीपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने अपने आरोप में कहा था कि नारायण और रामकृष्ण, वाराणसी और हल्दीपुर ने 2009 से 2017 के दौरान गैरकानूनी तरीके से एनएसई के कर्मचारियों के फोन टैप करने की साजिश रची, जिसके लिये उन्होंने पांडे द्वारा 2001 में स्थापित की गई कंपनी आईएसईसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को काम पर रखा था। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version