News Room Post

कंगना संग विवाद गहराने से बैकफुट पर आए संजय राऊत, अब कंगना को लेकर कही ये बात…

kangana sanjay raut

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) में तकरार जारी है। एक तरफ बीएमसी (BMC) ने मुंबई के पाली हिल (Pali Hill) में एक्ट्रेस के दफ्तर में तोड़-फोड़ (Office Breakdown) मचाई वहीं, दूसरी तरफ कंगना भी महाराष्ट्र सरकार पर लगातार आक्रामक रही।

अब इन सबके के बीच गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मुलाकात हुई, जिसके बाद संजय राउत बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।

उन्होंने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी के लिए कंगना रनौत ‘प्रकरण’ खत्म हो चुका है। राउत ने कहा कि उन्होंने पार्टी संबंधी कुछ कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की। राउत ने मीडिया से कहा, ”कंगना रनौत प्रकरण खत्म हो चुका है। हम इसे भूल चुके हैं। हम अब अपने दैनिक, सरकारी और सामाजिक कार्य में व्यस्त हो गए हैं।”

मीडिया में कुछ खबरें आईं थी जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रकरण पर नााखुशी जाहिर की। इस बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा यह गलत सूचना है। राउत ने कहा, ”पवार साहब हों या सोनिया जी, नाखुशी जाहिर करने वाला बयान किसी ने नहीं दिया है।’

बता दें कि इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब कंगना ने सुशांत केस में बॉलीवुड के बड़े नामों को शामिल किया। इसी बीच कंगना और शिवसेना लीडर संजय राउत के बीच तीखी बहस हुई। इस ट्विटर वॉर के दौरान कंगना ने मुंबई को असुरक्षित और पीओके बता दिया था। वहीं संजय ने कंगना को हरामखोर और फिर नॉटी कहा था। इसके बाद विवाद इतना बढ़ता गया कि अब बात कंगना के ऑफिस टूटने तक आ गई है। इतना ही नहीं बीएमसी की ओर से उनके घर को भी तोड़ने की धमकियां मिली थी। हालांकि, अब संजय राउत का कहना है कि कंगना का एपिसोड खत्म हो गया है।

Exit mobile version