नई दिल्ली। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा लगातार अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कुछ न कुछ टिप्पणी जारी है। बड़ी बात ये है कि मंदिर को लेकर की गई उनकी बयानबाजी उन्हीं पर भारी पड़ रही है बावजूद इसके कांग्रेस नेता सबक नहीं ले रहे हैं और अपनी ही पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। ताजा मामले में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अयोध्या राम मंदिर के बारे में कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे। कांग्रेस नेता के इस बयान से अब संत समाज गुस्से में आ गया है। सबसे पहले आप सुनिए कि नाना पटोले ने राम मंदिर क्या टिप्पणी की…
कांग्रेस सरकार आएगी तो शुद्धिकरण कर दोबारा बनेगा राम मंदिर।
-महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोलेअगर शुद्धिकरण करना है तो अपने दिमाग का करिए नाना पटोले,जिस राम का नाम लेने से हमारे जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं,उस प्रभु श्रीराम का मंदिर अशुद्ध है?#NanaPatole pic.twitter.com/ZC1FCT53s4
— ज्योत्सना सिंह (मोदी का परिवार) (@jyotsnassingh) May 10, 2024
प्रयागराज जूना अखाड़े के महंत नारायण गिरी ने नाना पटोले के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण न हो सके इसके लिए कांग्रेस जितने रोड़े अटका सकती थी वो सब कुकर्म किया लेकिन अब जब मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है तो कांग्रेस का असली चेहरा सामने अब सामने आया है कि वो कह रहे हैं मंदिर का शुद्धिकरण कराएंगे। देश के ओबीसी प्रधानमंत्री द्वारा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोनिया गांधी को खल रही है। कांग्रेसी अपनी घटिया मानसिकता से बाज आएं, हिंदू समाज को तोड़ने का षड्यंत्र सफल नहीं होगा।
VIDEO | Prayagraj Juna Akhada’s Mahant Narayan Giri speaks on Maharashtra Congress chief Nana Patole's remark on Ayodhya Ram Temple.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/vluuU9xcyO
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2024
वहीं राष्ट्रीय कथावाचक और धार्मिक गुरु, आचार्य चंद्रांशु जी महाराज बोले, राम मंदिर के शुद्धिकरण के संबंध में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का बयान इस देश के लोगों और भगवान राम के भक्तों का अपमान है। कांग्रेस ने भगवान राम को कभी भी अपना नहीं माना है। जिन लोगों को राम को काल्पनिक बताया, जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं आज कांग्रेस ने उन लोगों के साथ गठबंधन किया है। इनके लिए राम आस्था का केंद्र नहीं, लेकिन केवल उनकी राजनीति का हिस्सा हैं।
#WATCH | On Maharashtra Congress president Nana Patole's statement regarding Ram Temple, National storyteller and Hindu religious leader, Acharya Chandranshu ji Maharaj says, "Maharashtra Congress president Nana Patole's statement regarding the purification of Ram temple is an… pic.twitter.com/4S11pil5iV
— ANI (@ANI) May 11, 2024
कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए स्वामी दीपांकर कहते हैं, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने राम मंदिर के बारे में जो कहा उससे मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं। देश ने प्राण प्रतिष्ठा देखी और कुछ समय पहले राष्ट्रपति भी राम मंदिर गई थीं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि वे किस शुद्धिकरण की बात कर रहे हैं, उनकी सोच आश्चर्यजनक है। रामराज्य में ऐसे विचारों के लिए कोई जगह नहीं है।
#WATCH | On Maharashtra Congress president Nana Patole's statement regarding the Ram Temple, Swami Dipankar says, "I am very surprised with what the Maharashtra Congress president had to say about Ram Mandir. The country saw the Pran Prathishtha & some time back the President… pic.twitter.com/DX7ZTLjWjs
— ANI (@ANI) May 11, 2024