News Room Post

Satyendra Jain VIP treatment case: सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट मामले में हुआ बड़ा एक्शन, तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार सस्पेंड

Satyendra Jain

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट (Satyendra Jain VIP treatment case) देने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। आप नेता को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार दानिक्स (Ajit Kumar DANICS) पर गाज गिरी है उन्हें मामले में निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि मामले के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार के कारागार विभाग ने बताया कि तिहाड़ जेल अधीक्षक अजीत कुमार को दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने निलंबित कर दिया है।

जांच में पाया गया है कि उन्होंने अनियमितताएं की हैं, जिन्हें सज्ञान में लेने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को इसी साल मई में गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि बीते दिनों महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर सत्येंद्र जैन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

सुकेश ने जैन और AAP पर वसूली का आरोप लगाया था। सुकेश ने एलजी को चिट्ठी में लिखा था तिहाड़ जेल में सुरक्षा लेने के लिए सत्येंद्र जैन ने उनसे 10 करोड़ रुपये वसूले थे। इससे पहले चंद्रशेखर मामले में तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को हटा दिया गया था और गोयल की जगह संजय बेनीवाल को तिहाड़ जेल का डीजी बना दिया गया था।

Exit mobile version