News Room Post

भारत को सऊदी अरब से मिला ऐसा ‘दिवाली गिफ्ट’ कि बढ़ जाएगी पाकिस्तान की टेंशन

नई दिल्ली। दीपावली आने में हालांकि अभी समय है लेकिन उससे पहले ही सऊदी अरब की तरफ से भारत को एक ऐसा दिवाली गिफ्ट मिला है जो पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा देगा। गौरतलब है कि बुधवार को पीओके (PoK) कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने कहा कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान के नक्शे से हटा दिया है। इसे लेकर उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसका कैप्शन है कि ‘भारत के लिए सऊदी अरब का दिवाली गिफ्ट – पाकिस्तान के नक्शे से गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर गायब।’ बता दें कि saudi prince यह बताया गया कि बैंकनोट पर दिखाए गए दुनिया के मानचित्र में गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) और कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्सों के रूप में नहीं दिखाया गया है। इसे भारत की कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है।

इस नोट पर सामने की तरफ सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज का फोटो और एक स्लोगन है। दूसरे हिस्से के मैप में जी-20 देशों को अलग-अलग रंगों में दिखाया गया है।  इसमें PoK के अलावा गिलगित और बाल्तिस्तान को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बताया गया। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सऊदी अरब का कदम पाकिस्तान (Pakistan) को अपमानित करने के प्रयास से कम नहीं है।

बता दें कि सितंबर में विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा था कि उन्होंने 15 नवंबर को होने वाले तथाकथित “गिलगित-बाल्टिस्तान” विधानसभा के चुनावों के बारे में रिपोर्ट देखी है और इस पर कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान सरकार को भारत सरकार ने कड़ा विरोध जताया और दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, तथाकथित गिलगित और बाल्टिस्तान सहित भारत का एक अभिन्न हिस्सा हैं।

 

गौरतलब है कि भारत द्वारा धारा 370 को निरस्त करने की पहली वर्षगांठ के बाद इमरान खान सरकार ने पाकिस्तान का एक नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया था, जिसमें दावा किया गया कि गुजरात के जूनागढ़, सर क्रीक और गुजरात, मानवादार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हिस्से हैं।

Exit mobile version