News Room Post

Politics: आजम और शिवपाल के बाद अब सहयोगी ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश पर निशाना, बोले- एसी कमरे से…

akhilesh yadav and op rajbhar

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले धूमधाम से बने समाजवादी पार्टी यानी सपा के गठबंधन में वक्त गुजरने के साथ ही दरारें भी दिखने लगी हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनके चाचा शिवपाल सिंह नाराज हैं। सपा के कद्दावर नेता आजम खान भी खफा हैं। वहीं, गठबंधन के दलों में भी अखिलेश के खिलाफ सुर उपज रहे हैं। इन्हीं सुरों में एक है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी SBSP चीफ ओमप्रकाश राजभर का। राजभर ने सपा गठबंधन के चुनाव हारने के बाद कहा था कि उन्हें इसका अंदेशा पहले ही हो गया था। अब राजभर ने अखिलेश को नई नसीहत दी है।

राजभर ने कहा है कि अखिलेश यादव को अब एसी कमरे से बाहर आ जाना चाहिए। उन्होंने नगर निकाय और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में अपनी पार्टी के पूर्वांचल इलाके के पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि अखिलेश को एसी से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं के बीच जाने की जरूरत है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को एसी की हवा लग गई है। अपने क्षेत्र में उनको निकलकर बैठकें करनी चाहिए और नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करने की जरूरत है। राजभर का ये बयान अखिलेश और उनके बीच खटास की वजह भी बन सकता है।

इससे पहले राजभर ने विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद कहा था कि सपा गठबंधन की हार के पीछे तमाम कारण हैं। उन्होंने इशारों में कहा था कि गठबंधन में बाहर से आने वाले नेताओं को तरजीह देने की वजह से भी पराजय हुई है। मीडिया से बातचीत में राजभर ने साफ कहा था कि चुनाव के पहले दो दौर के बाद ही वो समझ गए थे कि सपा का गठबंधन जीत नहीं सकता। बता दें कि राजभर की पार्टी 2017 में बीजेपी के साथ थी। बाद में उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था।

Exit mobile version