News Room Post

तीनों कृषि कानूनों के अमल पर सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक लगाई रोक

SC ON FARMER PROTEST

नई दिल्ली। देश में तीन कृषि कानूनों (Farmers Law) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmer Protests) मंगलवार को भी जारी है। विरोध प्रदर्शन का आज 49वां दिन है। कड़ाके की ठंड के बीच किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार ये कानून वापिस ले लें। ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को चुनौती देने और दिल्ली की सीमाओं से किसानों को हटाने की कई याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इससे पहले सोमवार को किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई। बता दें कि चीफ जस्टिस बोबडे ने केंद्र सरकार से कहा कि जिस तरह वो इस मामले को हैंडल कर रही है हम उससे खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि आपने कानून पास करने से पहले क्या किया।

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानून के लागू होने पर सुप्रीम कोर्ट ने आज रोक लगा दी है। कोर्ट ने मंगलवार को ये फैसला सुनाया, साथ ही अब इस मसले को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में कुल चार लोग शामिल होंगे, जिनमें भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ) और अनिल शेतकारी शामिल हैं।

अपड़ेट

सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक तीन फार्म कानूनों को लागू करने पर रोक लगाई है। साथ ही कोर्ट ने बातचीत के लिए एक कमेटी बनाई है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के उस आवेदन पर नोटिस जारी किया जिसमें गणतंत्र दिवस पर किसानों के विरोध में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को रोकने की मांग की गई थी।

किसान आंदोलन पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि हम एक कमेटी बना रहे हैं ताकि हमारे पास एक स्पष्ट तस्वीर हो। हम यह तर्क नहीं सुनना चाहते कि किसान कमेटी में नहीं जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को चुनौती देने और दिल्ली की सीमाओं से किसानों को हटाने की कई याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक कोर कमेटी की बैठक करेंगे। इसके बाद, हम अपनी कानूनी टीम के साथ इस पर चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि क्या करना है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और सरकार से कानून वापिस लेने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”सरकार की सत्याग्रही किसानों को इधर-उधर की बातों में उलझाने की हर कोशिश बेकार है। अन्नदाता सरकार के इरादों को समझता है, उनकी मांग साफ है-कृषि-विरोधी कानून वापस लो, बस!”

Exit mobile version