News Room Post

TDP-BJP-Jan Sena Seat Sharing: आंध्र प्रदेश में टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानिए कितनी जगह कौन सी पार्टी लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में बीजेपी के साथ टीडीपी और पवन कल्याण की जनसेना ने हाथ मिलाया है। अब इन तीनों ही दलों के बीच सीटों के बंटवारे की बात तय हो गई है। ये जानकारी टीडीपी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने दी है। चंद्रबाबू नायडू के मुताबिक लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए तीनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। टीडीपी प्रमुख के मुताबिक लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, बीजेपी को 6 और जनसेना को 2 सीटें दी गई हैं। इससे पहले खबर थी कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी 8 से 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है।

खास बात ये भी है कि टीडीपी, बीजेपी और जनसेना ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भी सीटों का बंटवारा अभी से कर लिया है। सीट बंटवारे के इस समझौते के तहत चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी 144, बीजेपी 10 और जनसेना 21 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी। चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी पहले भी बीजेपी के साथ एनडीए गठबंधन में रही है। टीडीपी साल 2018 में एनडीए गठबंधन से बाहर हुई थी। इसके बाद अब फिर उसकी बीजेपी के साथ वापसी हुई है। टीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन को बीती 8 मार्च को मुहर लगी थी। जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका एलान किया था।

वहीं, एक्टर से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जनसेना भी एनडीए का हिस्सा रही है। जनसेना और टीडीपी पहले भी साथ रहे हैं। हालांकि, आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी की सत्ता को तीनों मिलकर कितनी टक्कर दे सकेंगे, ये वक्त ही तय करेगा। बता दें कि वाईएसआरसीपी सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें जीतती रही है और जगनमोहन रेड्डी बड़े बहुमत के साथ आंध्र प्रदेश के सीएम बने थे।

Exit mobile version