News Room Post

Infiltration Attempt Failed In Kupwara : कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में थे आतंकी, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

Infiltration Attempt Failed In Kupwara : ब्रिगेड कमांडर एनआर कुलकर्णी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की फिराक में होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से घात लगाकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में लाइन आफ कंट्रोल के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं। ब्रिगेड कमांडर एनआर कुलकर्णी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में मौजूद कई लॉन्च पैड में आतंकवादियों की मौजूदगी होने के संबंध में विभिन्न खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली है। खुफिया एजेंसी द्वारा विशेष सूचना मिली थी जिसकी पुष्टि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा की गई कि विदेशी आतंकवादियों की एक टोली केरन सेक्टर के माध्यम से घने जंगल और नालों का लाभ उठा कर घुसपैठ करने की कोशिश में हैं। घुसपैठ के ज्ञात मार्गों पर सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से घात लगाकर 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

तलाशी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए। ये आतंकवादी मुख्य रूप से अमरनाथ यात्रा को बाधित करना चाहते थे। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट बनाए रखा गया। 14 जुलाई को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान सेना के नियंत्रण वाले क्षेत्र में तीन आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई। उच्च क्षमता वाले उपकरणों का उपयोग करके आतंकवादियों पर नजर रखी गई। घने जंगल और खराब मौसम का लाभ उठाते हुए आतंकवादी सीमा रेखा पार कर घुस आए और आगे बढ़ने लगे। घात लगाए बैठे जवानों ने मौका देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

आतंकवादी बड़ी संख्या में हथियारों से लैस थे। इसके बाद क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए। इस तरह से दुश्मन के नापाक इरादों को सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया। कमांडर एनआर कुलकर्णी ने कहा कि भारतीय सेना और अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियां साथ मिलकर भारत के दुश्मनों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जम्मू-कश्मीर तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के लिए तैयार और सतर्क हैं।

Exit mobile version