News Room Post

Hardeep Singh Nijjar: फोटो-वीडियो में देखिए कितना बड़ा खालिस्तानी आतंकी था हरदीप सिंह निज्जर, जिसकी हत्या के मामले में भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

hardeep singh nijjar and pm of canada justin trudeau

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत पर आरोप लगा रहे हैं। ट्रूडो का कहना है कि भारत की एजेंसियों ने इस साल जून में सर्रे शहर में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई। ट्रूडो इस बारे में अब तक सबूत पेश नहीं कर सके हैं। वो कह रहे हैं कि निज्जर कनाडा का नागरिक था और उसकी हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ होने की बहुत संभावना दिख रही है। ट्रूडो के बयान के बाद भारत के साथ कनाडा का तनाव चरम पर है। वहीं, ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें ये साफ हो रहा है कि हरदीप सिंह निज्जर किस तरह का कट्टर खालिस्तानी आतंकी था।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख का इनाम भारत ने घोषित किया था।

वरिष्ठ पत्रकार स्नेहेश एलेक्स फिलिप ने अपने ट्विटर यानी एक्स हैंडल पर निज्जर की दो तस्वीरें शेयर की हैं। फिलिप के ट्विटर पोस्ट पर शेयर पोस्ट में एक तस्वीर में हरदीप सिंह निज्जर एक कमरे में हाथ में एके-47 रायफल लिए दिख रहा है। स्नेहेश एलेक्स फिलिप के मुताबिक निज्जर की ये तस्वीर पाकिस्तान की है। जिस दूसरी तस्वीर को वरिष्ठ पत्रकार फिलिप ने साझा किया है, उसमें हरदीप सिंह निज्जर पाकिस्तान के ननकाना साहिब में पंजाब के सीएम रहे बेअंत सिंह की हत्या के आरोपी खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा के साथ दिख रहा है।

इससे कुछ दिन पहले एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। इसमें हरदीप सिंह निज्जर एके-47 रायफल से फायरिंग करता दिख रहा है। कुछ साल पहले एक न्यूज चैनल ने ये वीडियो प्रसारित भी किया था। वीडियो में बताया गया था कि कनाडा का ये वीडियो निज्जर की तरफ से चलाए जा रहे खालिस्तानी आतंकी ट्रेनिंग कैंप का है।

इन सबूतों के बाद भी हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ कनाडा की सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाया। जबकि, उस पर भारत में 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। निज्जर की ही तरह तमाम खालिस्तानी आतंकी कनाडा में बैठे हैं। वे भारत विरोधी गतिविधियां खुलेआम चलाते हैं, लेकिन जस्टिन ट्रूडो की सरकार हमेशा कहती है कि ये अभिव्यक्ति की आजादी है। अब देखना ये है कि हरदीप सिंह निज्जर के बारे में ताजा फोटो और वीडियो सामने आने के बाद जस्टिन ट्रूडो की सरकार भारत पर बिना सबूत आरोप लगाने की जगह इन खालिस्तानी तत्वों पर एक्शन लेती है या नहीं।

Exit mobile version