
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत पर आरोप लगा रहे हैं। ट्रूडो का कहना है कि भारत की एजेंसियों ने इस साल जून में सर्रे शहर में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई। ट्रूडो इस बारे में अब तक सबूत पेश नहीं कर सके हैं। वो कह रहे हैं कि निज्जर कनाडा का नागरिक था और उसकी हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ होने की बहुत संभावना दिख रही है। ट्रूडो के बयान के बाद भारत के साथ कनाडा का तनाव चरम पर है। वहीं, ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें ये साफ हो रहा है कि हरदीप सिंह निज्जर किस तरह का कट्टर खालिस्तानी आतंकी था।
वरिष्ठ पत्रकार स्नेहेश एलेक्स फिलिप ने अपने ट्विटर यानी एक्स हैंडल पर निज्जर की दो तस्वीरें शेयर की हैं। फिलिप के ट्विटर पोस्ट पर शेयर पोस्ट में एक तस्वीर में हरदीप सिंह निज्जर एक कमरे में हाथ में एके-47 रायफल लिए दिख रहा है। स्नेहेश एलेक्स फिलिप के मुताबिक निज्जर की ये तस्वीर पाकिस्तान की है। जिस दूसरी तस्वीर को वरिष्ठ पत्रकार फिलिप ने साझा किया है, उसमें हरदीप सिंह निज्जर पाकिस्तान के ननकाना साहिब में पंजाब के सीएम रहे बेअंत सिंह की हत्या के आरोपी खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा के साथ दिख रहा है।
Canadian national Hardeep Singh #Nijjar posing with an AK and with Jagtar Singh Tara, accused in the assassination of former Punjab CM Beant Singh pic.twitter.com/4QMNJWpZJs
— Snehesh Alex Philip (@sneheshphilip) September 22, 2023
इससे कुछ दिन पहले एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। इसमें हरदीप सिंह निज्जर एके-47 रायफल से फायरिंग करता दिख रहा है। कुछ साल पहले एक न्यूज चैनल ने ये वीडियो प्रसारित भी किया था। वीडियो में बताया गया था कि कनाडा का ये वीडियो निज्जर की तरफ से चलाए जा रहे खालिस्तानी आतंकी ट्रेनिंग कैंप का है।
🚨 According to Canadian PM Justin Trudeau, Nijjar was a Canadian citizen who was killed by India in Canada.
Now watch this video in which India’s most wanted Khalistani terrorist Nijjar is seen waving an assault rifle and training other terrorists.#JustinTrudeau himself has… pic.twitter.com/7cuQeba3SE
— OSINT Updates (@OsintUpdates) September 19, 2023
इन सबूतों के बाद भी हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ कनाडा की सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाया। जबकि, उस पर भारत में 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। निज्जर की ही तरह तमाम खालिस्तानी आतंकी कनाडा में बैठे हैं। वे भारत विरोधी गतिविधियां खुलेआम चलाते हैं, लेकिन जस्टिन ट्रूडो की सरकार हमेशा कहती है कि ये अभिव्यक्ति की आजादी है। अब देखना ये है कि हरदीप सिंह निज्जर के बारे में ताजा फोटो और वीडियो सामने आने के बाद जस्टिन ट्रूडो की सरकार भारत पर बिना सबूत आरोप लगाने की जगह इन खालिस्तानी तत्वों पर एक्शन लेती है या नहीं।