News Room Post

Modi Interects With Women Of Varanasi: गिर गाय से लाभ…आय बढ़ने से खुशहाली, सुनिए वाराणसी में बनास डेयरी के उद्घाटन पर पीएम मोदी से क्या बोलीं चहकती हुई महिलाएं

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 और फिर 2019 में केंद्र में दो बार सरकार बनाई, तो समाज के सभी वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बड़े कदम उठाए। मोदी लगातार कहते हैं कि समाज में जाति प्रथा को दूर करना चाहिए। वो जाति के नाम पर गरीब, पिछड़े, युवा और महिला की बात करते हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार ने तमाम योजनाएं शुरू की हैं। इनमें स्वयं सहायता समूह और अन्य योजनाएं हैं। पिछले दिनों पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी गए थे। वहां उन्होंने तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। जिन योजनाओं को मोदी ने शुरू किया, उनमें अमूल की बनास डेयरी भी है। इस डेयरी के जरिए मोदी ने महिलाओं के जीवन में भी खुशहाली ला दी है।

मोदी ने बनास डेयरी के उद्घाटन के मौके पर तमाम महिलाओं से भी बात की। इन महिलाओं ने बताया कि गिर गाय लेने से उनके जीवन में कितना बड़ा बदलाव आया है। महिलाओं ने बताया कि गिर गाय के आने से उनकी कमाई भी काफी बढ़ गई है। महिलाओं को मोदी ने बताया कि किस तरह गिर गाय लोगों को देने का काम उन्होंने राजनीति में आने से पहले से किया। महिलाओं से बातचीत के दौरान मोदी और उनके बीच कई बार हंसी-मजाक के मौके भी आए। मोदी ने एक महिला की बात सुनकर हंसते हुए कहा कि कमाई बढ़ने से आपकी घर में दादागीरी चल रही होगी। सुनिए महिलाओं और मोदी के बीच ये बातचीत।

मोदी ने हाल के दिनों में जहां का भी दौरा किया है, वहां उन्होंने आर्थिक तौर पर महिलाओं को ताकतवर बनाने की बात जरूर की है। हर जगह मोदी ने कहा है कि देशभर में उनकी सरकार 1 करोड़ लखपति दीदी बना चुकी है। वो लगातार कह रहे हैं कि अब उनकी सरकार का इरादा देशभर में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। वाराणसी में बनास डेयरी का उद्घाटन और महिलाओं को गिर गाय दिए जाने से पीएम मोदी का ये लक्ष्य आगे बढ़ता दिख रहा है।

Exit mobile version