ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर एक और बच्चे की मां बन गई है। जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर को सचिन मीणा से बेटी हुई है। सीमा हैदर की बच्ची का जन्म ग्रेटर नोएडा के हॉस्पिटल में हुआ। सीमा हैदर पहले अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी। सीमा हैदर और सचिन ने दिसंबर 2024 में वीडियो जारी कर बताया था कि जल्दी ही एक और बच्चे की खुशखबरी मिलने वाली है। आखिरकार सचिन मीणा और सीमा हैदर की तरफ से बच्ची की जन्म के साथ ही खुशखबरी दे दी गई।
सीमा हैदर और सचिन मीणा पबजी खेलते थे। पबजी खेलते हुए ही सीमा हैदर और सचिन मीणा को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद सीमा हैदर ने अपने पति को छोड़कर 4 बच्चों के साथ भारत का रुख किया। सीमा हैदर पहले पाकिस्तान से नेपाल पहुंची और फिर वहां से बच्चों समेत बस में बैठकर भारत में दाखिल हुई। सचिन मीणा से वो पता ले चुकी थी। जिसके बाद वो बस बदलकर ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा गांव में सचिन के घर पहुंची। 13 मई 2023 को अवैध तौर पर भारत में प्रवेश के मामले में सीमा हैदर को उसी साल 4 जुलाई को गिरफ्तार भी किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सीमा हैदर को जमानत दे दी थी।
सीमा हैदर का दावा है कि उसने और सचिन मीणा ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में पहले ही शादी कर ली थी। सीमा हैदर को जब कोर्ट ने जमानत दी, तो सचिन मीणा के परिजनों ने फिर शादी करा दी। वहीं, सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का कहना है कि उसने तलाक नहीं दिया है और इस तरह सीमा हैदर की सचिन मीणा से शादी अवैध है। गुलाम हैदर ने भारत में केस लड़ने के लिए पानीपत के मोमिन मलिक को अपना वकील बनाने का एलान भी किया। कोर्ट में मोमिन मलिक ने सीमा हैदर के पति की तरफ से याचिका भी लगा रखी है।