News Room Post

Union Home Minister Amit Shah’s Tweet On Separatism : हुर्रियत के दो संगठनों का सेपरेटिज्म से किनारा, अमित शाह बोले, कश्मीर में अलगाववाद अब इतिहास

Union Home Minister Amit Shah’s Tweet On Separatism : गृहमंत्री ने हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों जेएंडके पीपुल्स मूवमेंट और डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट के अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा पर कहा कि मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और अलगाववाद को हमेशा के लिए खत्म कर दें।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर के ताजा हालात और अलगाववाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। शाह ने लिखा, कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है। मोदी सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को खत्म कर दिया है। हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों जेएंडके पीपुल्स मूवमेंट और डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और अलगाववाद को हमेशा के लिए खत्म कर दें। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी के विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के निर्माण के सपने की बड़ी जीत है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Separatism has become history in Kashmir.<br><br>The unifying policies of the Modi government have tossed separatism out of J&amp;K. Two organizations associated with the Hurriyat have announced the severing of all ties with separatism.<br><br>I welcome this step towards strengthening Bharat&#39;s…</p>&mdash; Amit Shah (@AmitShah) <a href=”https://twitter.com/AmitShah/status/1904435130715844666?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 25, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

आपको बता दें कि हाल ही में संसद में अपने भाषण के दौरान भी गृहमंत्री ने कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के बाद इस फैसले के सकारात्मक पहलुओं को उजागर किया था। शाह ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा कश्मीर से धारा 370 को हटाने के बाद से वहां पर आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 70 फीसदी तक की कमी आई है। कश्मीर के युवा जो पहले अलगाववादियों की बातों में आकर गलत रास्ता इख्तियार करते हुए अपना भविष्य चौपट कर रहे थे आज वो किताबें लेकर कॉलेज जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में शांति के साथ स्थिरता आई है जिससे यहां की आर्थिक प्रगति हुई है।

शाह ने कहा था कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पर्यटन भी बढ़ा है। आज यहां सिनेमा घर खुले हुए हैं। लाल चौक पर बिना खौफ तिरंगा फहराया जाता है। टूरिस्ट रात में भी बिना डर घूम सकते हैं। आज लोग शांति के साथ कश्मीर में मुहर्रम का जुलूस निकालते हैं। पिछले साल राहुल गांधी जब श्रीनगर पहुंचे थे तब उन्होंने रात के समय लाल चौक पर आईसक्रीम पार्लर में जाकर आईसक्रीम खाई थी, तब भी गृहमंत्री ने कहा था कि यह मोदी जी की ही बदौलत संभव हुआ है जो रात में बिना डर के कांग्रेस नेता श्रीनगर में आईसक्रीम का मजा ले रहे हैं।

Exit mobile version