News Room Post

दिल्ली हिंसा पर अफवाह फैलाने पर शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई समेत 7 पर देशद्रोह का केस दर्ज

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर जिस तरह की घटना घटी उसको लेकर पूरा देश में आक्रोश देखा जा रहा है। दरअसल दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर उत्पात मचाया और हिंसा को अंजाम दिया। एक तरफ जहां पुलिस के जवानों के साथ जिस तरह से पूरे रैली के दौरान व्यवहार किया गया वह भी मीडिया के कैमरों में कैद होती चली गई। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अफवाह फैलाकर प्रदर्शनकारियों को भड़काने की कोशिश करने में लगे हुए थे। इसी कड़ी में दिल्ली में फैली हिंसा को भड़काने और पुलिस द्वारा एक आंदोलनकारी किसान की हत्या की खबर पर भ्रामक ट्वीट करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत कई पत्रकारों पर दंगा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में 26 जनवरी को हुए बवाल के दौरान एक किसान की मौत हो गई थी। जिसको लेकर सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक फैलाने की कोशिश की गई थी।

दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर, न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई समित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 295ए समेत कई धाराएं लगाई गई हैं। बता दें कि नोएडा के सेक्टर 20 थाने में इन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अपित मिश्रा नाम के एक शख्स की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि इन नामजद लोगों ने 26 जनवरी को गलत पोस्ट किए गए और दंगा भड़काने की साजिश की गई।

शिकायतकर्ता ने कहा है कि, ’26 जनवरी 2021 को जानबूझकर कराए गए गए दंगों से अत्यंद दुखी हूं। उपर्युक्त व्यक्तियों ने पूर्वाग्रत से ग्रस्त होकर ऐसा कार्य किया जिससे देश की सुरक्षा और जनता का जीवन खतरे में पड़ गया। एक षडयंत्र के तहत, सुनियोजित दंगा कराने और लोक सेवकों की हत्या करने के उद्देश्य से इन लोगों ने राजधानी में हिंसा और दंगे कराए।’

 

गौरतलब है कि ट्रैक्टर परेड के दौरान देश की धरोहर को नुकसान पहुंचाया गया है इसके अलावा इस हिंसा में करोड़ों की प्रॉपर्टी का नुकसान तो हुआ ही है साथ ही साथ पुलिस के 394 जवान घायल हुए हैं।

Exit mobile version