News Room Post

CAA के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने वाले शहजाद अली भाजपा में हुए शामिल, बताया ये कारण

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में सरकार का पुरजोर विरोध करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली (Social Activist Shahzad Ali ) रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। शहजाद अली ने आज दिल्ली ​भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता श्याम जाजू की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।

बता दें कि शहजाद लंबे समय से मुस्लिमों के अधिकारों के लिए काम करते रहे हैं। वे अभी तक भाजपा और आरएसएस के पुरजोर विरोधी रहे हैं। अब उनका कहना है कि भाजपा मुसलमानों की दुश्मन नहीं है और यह बात सबको समझानी बहुत जरूरी है।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद शहजाद अली  ने कहा,” मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं, ताकि हमारे समुदाय के उन लोगों को गलत साबित किया जा सके, जो सोचते हैं कि भाजपा हमारी दुश्मन है। हम सीएए के मुद्दे पर साथ मिलकर काम करेंगे।”

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शाहीन बाग में महिलाओं ने लगभग 3 महीने तक धरना दिया। इस दौरान पूरे देश से इसका विरोध करने वाले यहां जुटते रहे।

Exit mobile version