News Room Post

Brother Of Dhirendra Krishna Shastri Absconding: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम की तलाश में पुलिस, टोल कर्मचारियों से मारपीट का आरोप; पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

सागर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई एक बार फिर पुलिस की नजर में आया है। धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर टोल प्लाजा कर्मचारियों से मारपीट का आरोप लगा है। शालिग्राम पर 323, 294, 506 और 427(2) के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के अलावा 9 और लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई समेत सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।

पुलिस का कहना है कि गुरुवार रात को मध्यप्रदेश के सागर रोड के मुगवारी टोल प्लाजा होकर शालिग्राम गर्ग अपने साथियों के साथ जा रहा था। टोल कर्मचारियों ने उनको रुकने के लिए कहा। इस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने साथियों संग मिलकर टोल प्लाजा के कर्मचारियों की पिटाई की। जिसके बाद सभी फरार हो गए। शालिग्राम गर्ग को इससे पहले भी मध्यप्रदेश पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। शालिग्राम गर्ग का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वो एक युवती की शादी में कट्टा लेकर गया था। उसने वहां लड़की वालों को गालियां भी दी थीं।

जब शादी में शालिग्राम गर्ग को रोका गया था, तो उसने कट्टा से हवाई फायर भी किया था। इसके बाद शिकायत मिलने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। भाई शालिग्राम की गिरफ्तारी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उससे पल्ला झाड़ लिया था। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि उनका कोई लेना-देना नहीं है। अब जबकि, शालिग्राम गर्ग पर मारपीट का आरोप लगा है, तो खबर लिखे जाने तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version