नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले शिंदे ने उद्धव ठाकरे को गच्चा दिया और इसके बाद अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार को। अजीत अब शिंदे सरकार में शामिल हो चुके हैं, जिसकी वजह से शरद पवार उनसे खासे नाराज हैं। इस बीच अजीत पवार की अपने चाचा से दो मर्तबा मुलाकात भी हुई। खबर है कि अजीत अपने चाचा को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, कांग्रेस ने दावा कर दिया है कि अजीत अब प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार अपने चाचा को एनडीए में शामिल कराने की जद्दोजहद में जुटे हैं। बहरहाल, अब कांग्रेस के इस दावे में कितनी सच्चाई है। फिलहाल इस पर कोई भी टिप्पणी कर पाना उचित नहीं है। इस बीच शरद पवार ने महाराष्ट्र के बीड में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के क्रम में बड़ा बयान दिया। आइए, आगे जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?
उधऱ, एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह पार्टी लोगों को जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है। अब उनके इस बयान से एक बात तो साफ हो चुका है कि कांग्रेस का दावा खोखला है। इसके अलावा शरद पवार ने प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले की प्राचीर पर दिए गए उस बयान को लेकर भी कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मणिपुर में शांति प्रक्रिया जारी है। पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री को वहां जाना चाहिए था। लोगों से बात करनी चाहिए थी। लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मुखातिब होना चाहिए था, लेकिन वो नहीं गए। पवार ने कहा कि बीजेपी लगातार राज्यों में स्थिर सरकार देने की बात करती है, लेकिन दूसरों राज्यों की सरकारें गिरा देती है।
इस बीच शरद पवार ने पीएम मोदी के उस बयान को लेकर भी निशाना साधा। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं फिर आऊंगा। बता दें कि इस पर शरद पवार ने तंज कसा। जिसमें उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि मैं फिर आऊंगा। वो आए भी लेकिन डिप्टी सीएम के रूप में। ध्यान दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सदन के मानसून सत्र के दौरान भी कहा था कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 450 से भी अधिक सीटों पर जीत का पताका फहराएगी।