News Room Post

Shimla: कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन ने उठाए सख्त कदम, रिज और मॉल रोड पर लोगों के लिए रोक

mall-road

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में लगभग खत्म हो गई है। लेकिन तीसरी लहर आने का डर लगातार बना हुआ है। जिसे लेकर देश की सरकार लगातार अलर्ट कर रही है। वहीं संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। शिमला में बढ़ते पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सख्त निर्णय लेने की तैयारी में है। जिसके तहत शिमला के रिज और मॉल रोड पर वरिष्ठ नागरिकों को छोड़ कर कोई नहीं बैठ पाएगा।

मतलब ये हुआ कि सरकार ने अब सिर्फ बुजुर्गों के लिए ही रिज और मॉल रोड खोला हुआ है। साथ ही कहा जा रहा है कि यदि रिज और मॉल रोड में क्षमता से ज्यादा लोगों की भीड़ देखी गई, तो एंट्री बन्द कर दी जाएगी। इस मामले में शिमला के डीसी आदित्य नेगी का कहना है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और बचाव के लिए व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन बस और टैक्सी ऑपरेटर्स एसोसिएशन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है।

रिज और मॉल रोड़ पर सभी को इजाजत

इस बैठक में शिमला के रिज और मॉल में पर्यटकों और लोगों को सीमित संख्या में आने की अनुमति दी जाएगी। रिज और मॉल के प्रवेश करने के रास्ते पर पुलिस की तैनाती कर पर्यटकों और लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। ताकि लोग आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखें। बताया गया है कि रिज और मॉल रोड पर बैठने के लिए लगाए गए कुछ बैंचों को अब हटा दिया जाएगा। क्योंकि अब इन इलाकों में नौजवान और युवाओं को बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

माना जा रहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से यह फैसला किया गया है। जिसके तहत शिमला के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की सख्ती बरते जाने की बात कही जा रही है।

Exit mobile version