newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shimla: कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन ने उठाए सख्त कदम, रिज और मॉल रोड पर लोगों के लिए रोक

Shimla: सरकार ने अब सिर्फ बुजुर्गों के लिए ही रिज और मॉल रोड खोला हुआ है। साथ ही कहा जा रहा है कि यदि रिज और मॉल रोड में क्षमता से ज्यादा लोगों की भीड़ देखी गई, तो एंट्री बन्द कर दी जाएगी।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में लगभग खत्म हो गई है। लेकिन तीसरी लहर आने का डर लगातार बना हुआ है। जिसे लेकर देश की सरकार लगातार अलर्ट कर रही है। वहीं संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। शिमला में बढ़ते पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सख्त निर्णय लेने की तैयारी में है। जिसके तहत शिमला के रिज और मॉल रोड पर वरिष्ठ नागरिकों को छोड़ कर कोई नहीं बैठ पाएगा।

ridge-ground

मतलब ये हुआ कि सरकार ने अब सिर्फ बुजुर्गों के लिए ही रिज और मॉल रोड खोला हुआ है। साथ ही कहा जा रहा है कि यदि रिज और मॉल रोड में क्षमता से ज्यादा लोगों की भीड़ देखी गई, तो एंट्री बन्द कर दी जाएगी। इस मामले में शिमला के डीसी आदित्य नेगी का कहना है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और बचाव के लिए व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन बस और टैक्सी ऑपरेटर्स एसोसिएशन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है।

the-ridge

रिज और मॉल रोड़ पर सभी को इजाजत

इस बैठक में शिमला के रिज और मॉल में पर्यटकों और लोगों को सीमित संख्या में आने की अनुमति दी जाएगी। रिज और मॉल के प्रवेश करने के रास्ते पर पुलिस की तैनाती कर पर्यटकों और लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। ताकि लोग आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखें। बताया गया है कि रिज और मॉल रोड पर बैठने के लिए लगाए गए कुछ बैंचों को अब हटा दिया जाएगा। क्योंकि अब इन इलाकों में नौजवान और युवाओं को बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Shimla

माना जा रहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से यह फैसला किया गया है। जिसके तहत शिमला के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की सख्ती बरते जाने की बात कही जा रही है।