News Room Post

Maharashtra: जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा शिंदे कैंप, साथियों के साथ अयोध्या रवाना हुए महाराष्ट्र के सीएम, बढ़ी उद्धव की चुनौती !

नई दिल्ली। बिना विचारधारा के राजनीति अर्थहीन और नीरस है। विचारधारा से समझौता करने की कीमत कितनी महंगी होती है। यह भला, उद्धव ठाकरे से अच्छा कौन जानता होगा। पहले उन्हें सत्ता गंवानी पड़ी और बाद में पार्टी और इसके बाद पार्टी का सिंबल भी। कांग्रेस से हाथ मिलाकर जिस तरह उद्धव ने अपनी हिंदुत्ववादी विचारधारा और छवि का पलीता लगाया है, उसका भरपूर फायदा अगर किसी ने उठाया है, तो वो एकनाथ शिंदे हैं, जो कि वर्तमान में महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं। शिंदे ने मानो क्रिज पर तैनात किसी खिलाड़ी की तरह उद्धव को सियासी पिच से आउट करने के लिए हिंदुत्व की विचाराधारा को अपने हाथ में लपक लिया और आज वो उसी की बदौलत मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं। जिसमें उन्हें भरपूर साथ मिला बीजेपी का। उधर, अब उद्धव गुट का शिवसेना अब अपने दुर्गति के सारे पैमानों को ध्वस्त कर चुका है।


इस बीच एकनाथ शिंदे हिंदुत्ववादी विचारधारा को प्रखर करने में जुट चुकी है। इस दिशा में उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसकी अभी खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि शिंदे ने अपने साथियों के साथ मिलकर अयोध्या जाने का ऐलान किया है। शिंदे बस अपने साथियों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि बस का वीडियो भी प्रकाश में आया है, जिमसें शिंदे और उनके साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

उधर, शिंदे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान बालासाहेब ठाकरे ने अहम किरदार अदा किया था। यह उसी का नतीजा है कि आज अयोध्या में भगवान राम का विशाल मंदिर बनने जा रहा है। बहरहाल, अब जब शिंदे अयोध्या जाएंगे तो किन मुद्दों को लेकर अपनी राय जाहिर करेंगे। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। फिलहाल तो उनके अयोध्या दौरे को लेकर सुर्खियों का बाजार गुलजार हो चुका है।

Exit mobile version