News Room Post

Video: ‘भगवान हनुमान’ का शिवसेना नेता ने किया अपमान, भड़के बीजेपी नेता नितेश राणे ने लगा दी क्लास

hanuman

ये कहना गलत नहीं होता कि हनुमान चालिसा इन दिनों राजनीति में अहम स्थान बना चुका है। बीते दिनों में देश में हनुमान चालीसा और अजान को लेकर कई बवाल देखने को मिल चुके हैं। इसी क्रम में अब एक बार फिर हनुमान चालिसा चर्चा में आ गई है। इस बार इसके चर्चा में रहने का कारण शिवसेना नेता और राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार का एक वीडियो है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार भगवान हनुमान का अपमान करते नजर आ रहे हैं।

क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…

शिवसेना नेता और राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार का जो वीडियो सामने आया है उसे बीजेपी विधायक नितेश राणे ने शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है अब्दुल सत्तार भगवान हनुमान का अपमान करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अब्दुल सत्तार के अलावा पुलिस भी मौजूद दिखाई दे रही है लेकिन बावजूद इसके अब्दुल सत्तार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर नितेश राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सीधा निशाना साधा है। इसके साथ ही नितेश राणे ने अब्दुल सत्तार की गिरफ्तारी की मांग भी की है।

आपको बता दें, महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन बीजेपी के तीखे तेवर के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कड़ी नसीहत देते हुए कहा था कि हनुमान चालीसा पढ़नी है तो घर पर आकर पढ़िए। इसे पढ़ने का भी एक तरीका होता है। इसके आगे उद्धव ठाकरे ने कहा था कि दादागीरी करके मत आइए। अगर ऐसा करेंगे तो बाला साहब ने सिखाया है कि दादागीरी कैसे तोड़नी है।

Exit mobile version