News Room Post

Sanjay Raut Faces Ire: उद्धव की सत्ता जाने पर संजय राउत बने सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना, लोग बोले- ये आपके कर्मों का फल

संजय राउत लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहे। उन्होंने गठबंधन टूटने के बाद लगातार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बयान दिए। कई बार इन बयानों में भाषा की मर्यादा का भी ध्यान उन्होंने नहीं रखा। लोग उन्हें ही शिवसेना के इस हाल का जिम्मेदार भी मानते हैं।

sanjay raut

मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को सत्ता गंवानी पड़ी। सत्ता के संघर्ष में एकनाथ शिंदे और उद्धव के करीबी राज्यसभा सांसद और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की चर्चा खूब हुई। शिंदे अपने साथ विधायकों को लेकर गुवाहाटी गए, तो संजय राउत ने ये तक कहा कि जब विधायक लौटेंगे, तो उनको सीधे पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जाएगा। राउत के ये बयान शिंदे कैंप में और नाराजगी बढ़ाते रहे। शिंदे के समर्थकों ने राउत का पुतला तक फूंका। अब एक बार फिर संजय राउत निशाना बनते दिख रहे हैं। वजह है उनका एक ट्वीट। उद्धव के इस्तीफे के बाद अब संजय राउत ने शिवसेना का चुनाव चिन्ह ट्वीट करते हुए ‘जय महाराष्ट्र’ लिखा। इसी पर सोशल मीडिया में उनको यूजर्स खरी-खोटी सुना रहे हैं।

संजय राउत को यूजर्स ने अर्णब गोस्वामी से लेकर कंगना रानौत तक के साथ हुए व्यवहार की याद दिलाई है। यूजर्स ने लिखा है कि कर्म का फल आपको भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा तमाम और तरह की बातें यूजर्स लिख रहे हैं। इसी से पता चल रहा है कि किस तरह शिवसेना के हिंदुत्व की राह छोड़कर कांग्रेस और एनसीपी से बेमेल गठबंधन करने से लोग किस तरह नाराज थे। इसके साथ ही अब माना जा रहा है कि कुछ दिनों तक संजय राउत के बड़बोले बयान बंद रहेंगे।

संजय राउत लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहे। उन्होंने गठबंधन टूटने के बाद लगातार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बयान दिए। कई बार इन बयानों में भाषा की मर्यादा का भी ध्यान उन्होंने नहीं रखा। अब जबकि, शिवसेना ने महाराष्ट्र की सत्ता गंवा दी है और पार्टी की कमान उद्धव के हाथ रहेगी या नहीं, ये सवाल खड़ा हुआ है, तो लोग उसमें संजय राउत का बड़ा हाथ मान रहे हैं। पहले भी लोग आरोप लगाते रहे हैं कि संजय राउत ने ही शिवसेना का बंटाधार कराया है। यहां नीचे आप पढ़ सकते हैं कि संजय राउत के ताजा ट्वीट पर लोगों ने अपनी भड़ास किस तरह निकाली है…

Exit mobile version