News Room Post

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने दर्ज कराया केस, कहीं भी न निकलने देने की भी दी धमकी, बीजेपी ने ठाकरे परिवार पर निशाना साधकर महाराष्ट्र का अपमान बताया

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा ने जिस होटल में कथित तौर पर वीडियो शूट किया था, वहां एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में शिवसेना नेता राहुल कनाल के खिलाफ भी मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि कुणाल कामरा स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और पहले भी कई बार विवाद में रहे हैं। इस बार एकनाथ शिंदे को बिना नाम लिए निशाना बनाने का आरोप कुणाल कामरा पर लगा है और ये मामला तूल पकड़ गया है।

मुंबई। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में वीडियो बनाकर मानहानि वाली टिप्पणी करने का कॉमेडियन कुणाल कामरा पर आरोप लगा है। इस मामले में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एमआईडीसी थाने में केस भी दर्ज कराया है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने कहा है कि अगर कुणाल कामरा ने दो दिन में माफी न मांगी, तो वो मुंबई तो क्या देश में कहीं भी निकल नहीं पाएंगे। इस मामले में शिवसेना की सहयोगी बीजेपी ने भी कॉमेडियन कुणाल कामरा पर निशाना साधा है और कहा है कि वो लगातार देश के बड़े नेताओं और पत्रकारों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे हैं।

महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक राम कदम ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर क्या कुणाल कामरा किसी के खिलाफ कुछ भी कह सकते हैं? राम कदम ने कहा कि एकनाथ शिंदे पूर्व सीएम और मौजूदा डिप्टी सीएम हैं। उन्होंने एकनाथ शिंदे के बारे में कुणाल कामरा की टिप्पणियों को महाराष्ट्र का अपमान बताया। राम कदम ने कहा कि कुणाल कामरा क्या ठाकरे गुट के ठेके पर काम कर रहे हैं? उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि ठाकरे खानदान का नाम दिशा सालियान की मौत के मामले में आ रहा है, क्या इसी वजह से कुणाल कामरा ने जानबूझकर अपना वीडियो जारी किया?

कुणाल कामरा ने जिस होटल में कथित तौर पर वीडियो शूट किया था, वहां एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में शिवसेना नेता राहुल कनाल के खिलाफ भी मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि कुणाल कामरा स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और पहले भी कई बार विवाद में रहे हैं। इस बार एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना कुणाल कामरा ने एक पुरानी फिल्म के गीत पर आधारित वीडियो जारी किया। इसमें ‘गद्दार’ कहे जाने से ही विवाद ने गंभीर रूप लिया है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना फिलहाल इस मुद्दे को हल्के में छोड़ती नजर नहीं आ रही है।

Exit mobile version