
मुंबई। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में वीडियो बनाकर मानहानि वाली टिप्पणी करने का कॉमेडियन कुणाल कामरा पर आरोप लगा है। इस मामले में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एमआईडीसी थाने में केस भी दर्ज कराया है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने कहा है कि अगर कुणाल कामरा ने दो दिन में माफी न मांगी, तो वो मुंबई तो क्या देश में कहीं भी निकल नहीं पाएंगे। इस मामले में शिवसेना की सहयोगी बीजेपी ने भी कॉमेडियन कुणाल कामरा पर निशाना साधा है और कहा है कि वो लगातार देश के बड़े नेताओं और पत्रकारों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे हैं।
#WATCH | FIR registered against comedian Kunal Kamra at MIDC Police station in Mumbai. This comes after his remarks on Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde.
Visuals of Shiv Sena (Eknath Shinde faction) MLA Murji Patel showing a copy of the FIR. pic.twitter.com/sGl0DyBnGo
— ANI (@ANI) March 24, 2025
#WATCH | Mumbai: On comedian Kunal Kamra’s remarks on Shiv Sena Chief and Maharashtra DCM Eknath Shinde, party MP Naresh Mhaske says, “Kunal Kamra is a hired comedian, and he is making comments on our leader for some money. Let alone Maharashtra, Kunal Kamra cannot freely go… pic.twitter.com/UxXtbcnnTh
— ANI (@ANI) March 24, 2025
महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक राम कदम ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर क्या कुणाल कामरा किसी के खिलाफ कुछ भी कह सकते हैं? राम कदम ने कहा कि एकनाथ शिंदे पूर्व सीएम और मौजूदा डिप्टी सीएम हैं। उन्होंने एकनाथ शिंदे के बारे में कुणाल कामरा की टिप्पणियों को महाराष्ट्र का अपमान बताया। राम कदम ने कहा कि कुणाल कामरा क्या ठाकरे गुट के ठेके पर काम कर रहे हैं? उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि ठाकरे खानदान का नाम दिशा सालियान की मौत के मामले में आ रहा है, क्या इसी वजह से कुणाल कामरा ने जानबूझकर अपना वीडियो जारी किया?
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On comedian Kunal Kamra’s remarks on DCM Eknath Shinde & vandalism by Shiv Sena (Shinde faction) workers, BJP MLA Ram Kadam says, “Kunal Kamra uses derogatory language for top leaders of the country and journalists again and again, for petty… pic.twitter.com/eYdvVYNKgT
— ANI (@ANI) March 24, 2025
कुणाल कामरा ने जिस होटल में कथित तौर पर वीडियो शूट किया था, वहां एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में शिवसेना नेता राहुल कनाल के खिलाफ भी मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि कुणाल कामरा स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और पहले भी कई बार विवाद में रहे हैं। इस बार एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना कुणाल कामरा ने एक पुरानी फिल्म के गीत पर आधारित वीडियो जारी किया। इसमें ‘गद्दार’ कहे जाने से ही विवाद ने गंभीर रूप लिया है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना फिलहाल इस मुद्दे को हल्के में छोड़ती नजर नहीं आ रही है।