News Room Post

Shiv Sena On Maharashtra CM: ‘पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह…’, महाराष्ट्र सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 3 दिन बीत गए हैं। इसके बाद भी अब तक महायुति का सीएम कौन हो, ये तय नहीं हो सका है। एक तरफ एकनाथ शिंदे का नाम चल रहा है। वहीं, सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाली बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस भी महाराष्ट्र के सीएम पद की रेस में हैं। ऐसी भी चर्चा है कि महायुति में शामिल शिवसेना अपने प्रमुख एकनाथ शिंदे को फिर सीएम बनाने पर जोर दे रही है। जबकि, बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। इन सबके बीच एकनाथ शिंदे की शिवसेना की तरफ से बड़ा बयान आया है। शिवसेना के नेता दीपक केसरकर ने सीएम के पद के बारे में ये बयान दिया है।

शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा है कि एकनाथ शिंदे के सीएम पद से इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के गवर्नर ने अगली व्यवस्था तक उनको कार्यवाहक सीएम बनाया है। केसरकर ने कहा कि महायुति के नेता साथ बैठकर सीएम पद के बारे में बातचीत करेंगे और फिर दिल्ली जाएंगे। इसके बाद तय होगा कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा। शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने ये भी कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे ने पहले ही साफ कहा है कि जो फैसला पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लेंगे, वो उनको मंजूर होगा। इससे साफ हो गया है कि पीएम मोदी और अमित शाह पर ही अब एकनाथ शिंदे ने फैसला छोड़ दिया है।

इससे पहले खबर थी कि शिवसेना की तरफ से बीजेपी पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो एकनाथ शिंदे को ही महाराष्ट्र का फिर सीएम बनाए। शिवसेना ये दलील दे रही है कि शिंदे को फिर सीएम बनाने से बीएमसी समेत कई स्थानीय चुनाव में महायुति के पक्ष में जनता का वोट मिलेगा। इससे पहले एकनाथ शिंदे ने 23 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में महायुति की जीत पर कहा था कि वहां लागू की गई लाडकी बहीण योजना उनके ही दिमाग की उपज थी। माना जा रहा है कि महायुति की जीत में लाडकी बहीण योजना का बड़ा हाथ रहा है। हालांकि, महायुति में बीजेपी सबसे ज्यादा 132 सीटें लाई है। जबकि, शिंदे की शिवसेना को 57 सीटों पर जीत मिली है।

Exit mobile version