News Room Post

महाराष्ट्र विकास अघाडी में खटपट जारी, सामना में शिवसेना ने साधा कांग्रेस पर निशाना…

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली महाविकास आघाडी की सरकार में एक बार फिर अनबन की खबरें तेज हो गई है। एक तरफ जहां कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने एक इंटरव्यू के दौरान शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में पार्टनर होने के बाद भी कांग्रेस को उसका जायज हक नहीं मिल रहा है। कांग्रेस के कई मंत्रियों का कहना है कि सरकार में उनकी सुनी नहीं जा रही है।

इसी कड़ी में सत्ताधारी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए गठबंधन की साझीदार कांग्रेस पर तंज कसा है। इतना ही नहीं कांग्रेस के मंत्रियों थोराट और अशोक चव्हाण के हालिया बयानों को लेकर पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पुरानी खाट क्‍यों शोर मचा रही है?

मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि शिवसेना ने उद्धव ठाकरे सरकार के छह माह के कार्यकाल के पूरे होने पर कहा कि कुछ लोगों को लगता था कि गठबंधन की यह सरकार एक माह भी नहीं चल पाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आगे भी ऐसी कोई संभावना नहीं है।

सामना के मंगलवार को प्रकाशित अंक की संपादकीय में आगे लिखा गया है कि ‘कांग्रेस पार्टी भी अच्छा काम कर रही है, लेकिन समय-समय पर पुरानी खटिया रह-रह कर कुरकुर की आवाज करती है। खटिया पुरानी है लेकिन इसकी एक ऐतिहासिक विरासत है। इस पुरानी खाट पर करवट बदलने वाले लोग भी बहुत हैं। इसलिए यह कुरकुर महसूस होने लगी है।’

सरकार में सहयोगी कांग्रेस के दो मंत्रियों के हालिया बयान पर संपादकीय में लिखा गया है कि – ‘मुख्यमंत्री ठाकरे को आघाड़ी सरकार में ऐसी कुरकुराहट को सहन करने की तैयारी रखनी चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट का कुरकुराना संयमित होता है। घर में भाई-भाई में झगड़ा होता है। यहां तो तीन दलों की सरकार है। थोड़ी बहुत कुरकुर तो होगी ही। थोराट ने कहा- ‘मुख्यमंत्री से मिलकर बात करेंगे।’

Exit mobile version