News Room Post

मध्य प्रदेश : राज्य की जनता से CM शिवराज की अपील, कहा- करें चीन के सामानों का बहिष्कार

नई दिल्ली। चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच देशभर में चीनी सामानों को बहिष्कार करने की आवाज तेज हो गई है। इसको लेकर तमाम संगठन मांग कर रहे हैं और कुछ लोग तो अपने मौजूदा चीनी सामानों से विरोध प्रदर्शित करने के लिए उन्हें नष्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के लोगों से कहा है कि ‘मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि देशभक्ति के भाव से भरकर चीन में बने सभी सामानों का बहिष्कार करें। अपने यहां निर्मित सामानों को प्राथमिकता दें। हमारी सेना भी चीन को जवाब देगी, लेकिन आर्थिक रूप से भी हम उसको तोड़ेंगे। भारत चीन को मुंहतोड़ जवाब देगा।’

इसके अलावा, साधु-संतों की सबसे बड़ी कमेटी अखिल भारतीय संत समिति ने भी देशभर के संतों, मंदिरों के महंत और सभी महामंडलेश्वर से अपील की है कि वे गांव-गांव जाकर चीनी सामान के बहिष्कार की अलख जगाएं। वे अपने भक्तों को निर्देश दें कि वह चीन के सामान का बहिष्कार करें और अपने प्रवचनों में लोगों को यह भी बताएं कि चीनी समानों का बहिष्कार आखिर क्यों जरूरी है।

गौरतलब है कि लद्दाख स्थित गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय जवानों की शहीद हो गए। जिसके बाद चीन को लेकर देशभर में गुस्से का मौहाल है।

Exit mobile version