News Room Post

शिवराज सिंह चौहान ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा कुछ ऐसा

नई दिल्ली। सीमा विवाद को लेकर राजनीति करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। सीएम शिवराज का कहना है कि राहुल गांधी देश के सैनिकों का अपमान कर रहे हैं, वो नेता कहलाने के लायक नहीं हैं।

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे सैनिक बलिदान कर रहे हैं, दूसरी ओर एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता जो अध्यक्ष भी रह चुके हैं जवानों का अपमान कर रहे हैं। शिवराज सिंह बोले कि राहुल गांधी जिस तरह के कमेंट कर रहे हैं, क्या वो भारत के नागरिक हैं? जब सीमा पर तनाव होता है, तो पूरा देश एक साथ होता है।

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि राहुल गांधी इस हदतक गिर गए हैं कि उन्हें अब भी राजनीति याद आती है, हमला चीन पर करना चाहिए लेकिन वो मोदी जी पर बयान दे रहे हैं। क्या ये नेता कहलाने के लायक हैं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल पर पलटवार

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए राहुल को करारा जवाब दिया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ MoU साइन किया। फिर कांग्रेस ने चीन के सामने ज़मीन सरेंडर कर दी। और जब डोकलाम हुआ तो राहुल गांधी चीनी दूतावास में मुलाकात के लिए गए और अब जब तनाव है तो राहुल गांधी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि राहुल गांधी लगातार सरकार पर चीन के मसले पर हमलावर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर सरकार को निशाने पर लिया और पूछा कि क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्जा किया है?

Exit mobile version