नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के भिंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिवराज सरकार में मंत्री ओपीएस भदौरिया की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। खबरों के मुताबिक,जब वो भिंड से ग्वालियर लौटे रहे थे इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली से मंत्री भदौरिया की गाड़ी की भिड़त हो गई है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर से कार टक्कराने के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ये हादसा भिंड-ग्वालियर हाइवे 719 पर हुआ है। हादसे में मंत्री ओपीएस भदौरिया घायल बताए जा रहे है। ग्वालियर के बिरला अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया गया है। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई है। बता दें कि ओपीएस भदौरिया मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री हैं।
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया की गाड़ी का ग्वालियर के पास हुआ एक्सीडेंट, मंत्री के सर में आई गहरी चोट, ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया @ABPNews pic.twitter.com/qj4eNkKM2G
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 30, 2023
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का ट्वीट-
उधर मंत्री ओपीएस भदौरिया के हादसे की जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया और जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, भिड़ ज़िले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपीएस भदोरिया जी और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
भिड़ ज़िले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया जी और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है। @OPS_Bhadoria
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 30, 2023
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब भिंड से ग्वालियर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। वहीं मंत्री भदौरिया के कार हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर तुरंत पुलिस पहुंची और उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के बिरला अस्पताल एडमिट करवाने के लिए रवाना हुई। इसके बाद उन्हें आईसीयू में एडिमट किया गया। राहतभरी खबर ये है कि उनकी हालत ठीक है। इस हादसे में उनके ड्राइवर के पैर में चोट आई है।
#भिंड : नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री #ओपीएस_भदौरिया सड़क हादसे घायल हो गए। उन्हें ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ओवरटेक करते हुए मंत्री की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए।#RoadAccident @OPS_Bhadoria @BJP4MP… pic.twitter.com/OrHDR6ShsS
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 30, 2023