News Room Post

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर तिहाड़ जेल में कैद श्रद्धा वॉकर केस का आरोपी आफताब पूनावाला, सुरक्षा को लेकर अलर्ट

Lawrance

नई दिल्ली। दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आफताब पूनावाला पर अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खतरा मंडरा रहा है। जेल प्रशासन ने इन खबरों को गंभीरता से लेते हुए आफताब की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, तिहाड़ जेल प्रशासन ने मीडिया में चल रही खबरों को ध्यान में रखते हुए आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त कदम उठाए हैं। पूनावाला तिहाड़ जेल के नंबर-4 में बंद है। हालांकि, मुंबई पुलिस से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन जेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।

हत्या की साजिश का खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जेल में बंद बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी शिव कुमार गौतम ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह आफताब को मारना चाहता है। इसके अलावा, आफताब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर भी है। तिहाड़ जेल के सूत्रों के अनुसार, आफताब पूनावाला की हत्या की साजिश जेल के अंदर ही रची जा रही है।

क्या था श्रद्धा वाकर हत्याकांड?

श्रद्धा वाकर हत्याकांड मई 2022 में दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुआ था। इस जघन्य मामले में श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर के 30 से ज्यादा टुकड़े कर दिए गए थे। आरोपी आफताब पूनावाला पर आरोप है कि उसने श्रद्धा के शव को तीन हफ्तों तक फ्रिज में रखा और बाद में उन्हें अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। यह मामला तब सामने आया, जब श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

तिहाड़ जेल में बढ़ी सुरक्षा

तिहाड़ प्रशासन ने आफताब पूनावाला की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। जेल के भीतर उसके आसपास की निगरानी बढ़ा दी गई है और उसे अलग बैरक में रखा गया है। जेल प्रशासन किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए चौकसी बरत रहा है।

Exit mobile version