News Room Post

श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, सीआरपीएफ के दो जवान समेत 4 घायल

नई दिल्ली। यहां रविवार दोपहर लाल चौक क्षेत्र के पास प्रताप पार्क में अर्धसैनिक बल पर किए गए ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के दो जवान और दो अन्य नागरिक घायल हो गए। अज्ञात आतंकवादियों ने करीब अपराह्न् 12.45 बजे सीआरपीएफ की 171वीं बटालियन पर ग्रेनेड से हमला किया। सीआरपीएफ ने आईएएनएस से कहा, “सभी घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है।”

Jammu& Kashmir Indian Army
फाइल फोटो

बता दें कि श्रीनगर के लाल चौक में सुरक्षा हमेशा ही चाक चौबंद रहती है। बावजूद इसके रविवार को आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों पर हैंड ग्रेनेड फेंका। इस हमले में वहां तैनात सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। हमले में एक नागरिक को भी चोट लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया है। यहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस और सीआरपीएफ ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

सीआरपीएफ के आईजी ने कहा

सीआरपीएफ के आईजी आरएस शाही ने कहा है कि रविवार को व्यस्त बाजार के वक्त आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि आतंकी नहीं चाहते हैं कि वादी में अमन चैन लौटे। सीआरपीएफ के आईजी आरएस शाही ने बताया कि आतंकियों की तलाशी की जा रही है।

Exit mobile version