News Room Post

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता, सामने आई पहली तस्वीर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पूर्व केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ राजनीतिक माहौल को जन्म देने की दिशा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर रहे हैं। अभी तक अपनी इस यात्रा के क्रम में राहुल कई सूबों का दौरा कर चुके हैं। इस बीच उनकी यात्रा का किसी ने विरोध किया, तो किसी ने समर्थन। बता दें कि वर्तमान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में है, जहां बीते दिनों उन्हें शिरोमणि अकाली दल की प्रमुख हरसिमरत कौर बादल के आक्रमक तेवर का भी सामना करना पड़ा था। हरसिमरत ने राहुल को 1984 के सिख दंगे का जिक्र कर निशाने पर लिया था। अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाकायदा केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर गुरबानी भी सुनी थी।

वहीं आज यानी की रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के कई इलाकों में अपनी यात्रा निकाली है, जिसमें दिवंगत गायक सिद्ध मूसेवाला के पिता भी शामिल गए। राहुल के साथ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी कदमताल करते हुए दिखे। राहुल ने बलकौर सिंह को अपनी गले से लगाया। वहीं उनके शरीर पर लगे फूल और पत्तों को भी हटाया।

बता दें कि इस वीडियो को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया गया है। भारत जोड़ो यात्रा के बीच यह वीडियो अभी खासा तेजी से वायरल हो रही है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में भी उतरे थे, लेकिन उन्हें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बनाकर सिंगिंग में आ गए, लेकिन इस बीच विगत वर्ष 29 मई को गैंगस्टर गोल्डी बराड के गैंग के कई लोगों ने मिलकर मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ध्यान रहे कि सिद्धू मूसेवाल की हत्या से पहले उनकी सिक्योरिटी आम आदमी पार्टी की तरफ कम कर दी गई थी। जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने आप सरकार को सवालों के कटघरे में भी खड़ा किया था।

 

उधर, पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में कई आरोपियों को मार गिराया भी था। लेकिन आज भी अपने बेटे को खोने का गम सिद्धू के पिता को है। बता दें कि इस बीच सिद्धू की शादी भी ठीक हो चुकी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उनको मौत के घाट उतार दिया गया। कई मौकों इसकी टिस सिद्धू के पिता की जुबां पर छलकती है, लेकिन इस बीच जैसे ही उन्हें खबर लगी कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, तो उन्होंने शामिल होना जरूरी समझा है, जिसे अभी आप और हम वीडियो के रूप में देख रहे हैं।

वहीं, आपको बता दें कि राहुल गांधी बदहाल हो चुकी कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि यह यात्रा उनकी हास्यास्पद छवि को ध्वस्त करने में उपयोगी साबित हुई है। वहीं, इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी विपक्ष को भी एकजुट करने की कोशिश में जुट गए हैं, लेकिन विपक्ष के कई नेता उनकी इस कोशिशों को मानो किसी ताश के पत्तों की भांति भरभराकर गिराने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसकी बानगी बीते दिनों एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पेश की थी।

बता दें कि ओवैसी ने राहुल गांधी के उस बयान का मजाक भी बनाया था, जिसमें उन्होंने हरियाणा में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि आप जिस राहुल गांधी का बात कर रहो हो, उसे मैं मार चुका हूं। अब मैं दूसरा राहुल गांधी हूं। बता दें कि ओवैसी ने राहुल के इसी बयान पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर तू मर गया है, तो ये कौन है, तेरा जिन्न।

इतना ही नहीं, इस यात्रा से विपक्षी दलों के कई नेताओं ने भी अपनी दूरी बनाए रखी थी, जिससे साफ जाहिर होता है कि राहुल विपक्षियों को एकता के सूत्र में पिरोने में नाकाम साबित हो रहे हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प और सारगर्भित रहेगा कि क्या यह यात्रा आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल पाने में सफल हो पाती है या नहीं।

Exit mobile version