News Room Post

जय श्री राम का नारा लगाने वालों के लिए RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा-“नारा लगाने में बुराई नही लेकिन…”

नई दिल्ली। दिल्ली में संत ईश्वर सम्मान 2021 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कई बड़ी बातें कहीं हैं। मोहन भागवत ने कहा कि ‘इन 75 वर्षों में​ जितना आगे बढ़ना चाहिए था, हम उतना आगे नहीं बढ़े। देश को आगे ले जाने के रास्ते पर चलेंगे तो हम जरूर आगे बढ़ेंगे। हम उस रास्ते पर नहीं चले इसलिए आगे नहीं बढ़ें। इतना ही नहीं जय श्री राम के नारे को लेकर भी मोहन भागवत ने बड़ी बात कही है।

दरअसल दिल्ली में संत ईश्वर सम्मान 2021 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि आजकल हम ‘जय श्री राम’ के नारे को उत्साह से उठाते हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन हमें भी भगवान राम के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ‘लोग ऐसे महापुरुषों की पूजा, जयंती, पुण्यतिथि , जयजयकार ये सब करेंगे, जैसे अभी जय श्री राम हम कहते हैं बड़े जोर से, हमें कहना भी चाहिए इसमें कोई बुरी बात नहीं है लेकिन श्रीराम जैसा होना भी चाहिए। हम सोचते हैं कि वो तो भगवान थे। अरे भरत जैसे भाई से श्रीराम ही प्रेम करेंगे हम क्यों करेंगे, क्योंकि हम तो नहीं कर सकते।’

वहीं धर्म के बारे में बोलते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि लोग धर्म को पूजा की दृष्टि से देखते हैं जबकि धर्म, मानव धर्म है और इसी तरह का हिंदू धर्म हिंदूस्तान से निकला है। उन्होने सेवा के लिए टिकट और पद पाने की सिफारिश लेकर आने वाले व्यक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि मजबूरी में किया गया कार्य सेवा कार्य नहीं हो सकता है।

आपको बता दें कि ई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद थे। इस दौरान समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले संगठनों और व्यक्तियों को आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भावगत ने सम्मानित किया।

Exit mobile version