News Room Post

Beware Pakistan! पाक में बैठे आतंक के आकाओं की अब खैर नहीं, इस तरह चुपके से पहुंचेगी मौत

नई दिल्ली। भारतीय सेना ऐसे छोटे ड्रोन खरीदने जा रही है, जो हथियारबंद होंगे और इनसे जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान स्थित आतंकियों के आकाओं को मौत दी जा सकेगी और उनके अड्डों को नष्ट किया जा सकेगा। ये खबर हिंदी अखबार ‘दैनिक हिंदुस्तान’ ने दी है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि फिलहाल सेना उद्योग जगत की मदद से छोटे हथियारबंद ड्रोन तैयार कराने वाली है। ऐसे 475 ड्रोन पहले चरण में सेना खरीदेगी। ये ड्रोन कई रोटर वाले होंगे। यानी इनके फेल होने की आशंका कम होगी। अखबार के मुताबिक हर एक ड्रोन 5 किलो वजन तक घातक पे-लोड यानी बम या मिसाइल लेकर उड़ सकेगा।

सेना के सूत्रों ने अखबार को बताया कि स्वार्म ड्रोन यानी दुश्मन पर सैकड़ों या हजारों की संख्या में हमला करने वाले ड्रोन हासिल करने के बाद अब आतंकियों के खिलाफ छोटे ड्रोन लेने पर सेना का ध्यान है। उद्योग जगत से सेना ने कहा है कि जो छोटे ड्रोन वे बनाएं, वे लगातार 3 घंटे तक कम से कम 3 किलोमीटर ऊंचाई पर उड़ने वाले हों। इससे पीओके के अलावा पाकिस्तान के भीतर भी काफी दूर तक हमला किया जा सकेगा। मल्टी रोटर इन ड्रोन में गाइडेड बम या मिसाइल ले जाए जा सकेंगे और देश में ही बैठकर दुश्मन पर अचूक निशाना साधा जा सकेगा। सूत्रों का ये भी कहना है कि ऐसे हथियारबंद ड्रोन का डिजाइन भी डीआरडीओ DRDO तैयार कर रहा है।

इसके अलावा रक्षा मंत्रालय अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की तैयारी में भी है। ये वही ड्रोन हैं, जिनकी मदद से अमेरिका अपने दुश्मनों को एक एक कर मार रहा है। हाल में आतंकी अल-जवाहिरी को इसी ड्रोन से हमला कर ढेर किया गया था। इस ड्रोन में विस्फोटक नहीं बल्कि छोटी मिसाइल लगी होती है। इससे वह सीधे लक्ष्य पर ही हमला करता है। ऐसे 30 ड्रोन खरीदने के लिए अमेरिका से बातचीत चल रही है। थलसेना, नौसेना और वायुसेना को ऐसे 10-10 प्रीडेटर ड्रोन दिए जाएंगे।

Exit mobile version