News Room Post

स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में पुलिस ने भाजपा नेता के साथ किया चौंकाने वाला सुलूक, चार सस्पेंड

नई दिल्ली। यूपी पुलिस ने इस बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भाजपा नेता और उसके भाई पर जमकर हाथ चलाया। नतीजे में चार पुलिस वाले सस्पेंड कर दिए गए। ये वाकया अमेठी का है जहां बच्चों के झगड़े में बीजेपी नेता के भाई को एक एसआई ने जमकर पीटा।

आरोप है कि भाई को छुड़ाने पहुंचे बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर भी पुलिस ने हाथ साफ कर दिया। इससे गुस्साए समर्थकों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस पिटाई में बुरी तरह घायल बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह के भाई मानवेंद्र का आरोप है कि सोमवार की शाम बाजार में बच्चों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हो रहा था।

बात बढ़ते देख वो बीच बचाव करने पहुंचे तभी पुलिस भी आ गई। एसआई विजय सिंह बच्चों के साथ उन्हें भी जीप में लादकर कोतवाली ले आए। ये भी आरोप है कि एसएचओ के संरक्षण में एसआई विजय सिंह ने मानवेंद्र को जमकर पीटा। भाई की पिटाई की खबर सुनकर बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष रवि सिंह कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि उनके साथ भी दरोगा ने मारपीट की और पार्टी व संघ को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इससे बौखलाए समर्थक सैकड़ों की संख्या में अमेठी कोतवाली पहुंचे।

समर्थकों ने कोतवाली का घेराव किया, बड़ी संख्या में समर्थक एसएचओ आफिस में घुसकर कर प्रदर्शन करने लगे। ये मामला जानकारी में आते ही एसपी डा. ख्याति गर्ग तुरंत एक्शन में आ गईं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय सिंह समेत 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं एसएचओ श्यामसुंदर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Exit mobile version